Patna: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर कभी राजद तो कभी भाजपा को निशाना बनाते हैं. इस बार पीके ने भाजपा को निशाना बनाया है. उनके प्रदेश अध्यक्ष को निशाने पर लिया है. पीके ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल अगर को किसी गांव में खड़ा कर दिया जाएगा तो वहां के दस प्रतिशत लोग उन्हें पहचान भी नहीं पाएंगे. पीके ने कहा कि बिहार में बीजेपी की हालत बहुत ही दयनीय है. पीके ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन बिहार में उसकी हालत बेहद दयनीय है. पीके ने कहा कि बिहार में बीजेपी के पास अपना कोई मजबूत चेहरा नहीं है.
प्रदेश में भाजपा के पास कोई स्पष्ट नेतृत्व नहीं है
दूसरी तरफ पीके ने नीतीश को भी निशाने पर लिया. कहा कि सीएम नीतीश के साथ सरकार बनाकर बीजेपी खुद भी डूब रही है. प्रदेश में बीजेपी के पास कोई स्पष्ट नेतृत्व नहीं है. इसलिए मजबूरी में उन्हें 43 विधायकों के साथ नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाए रखा है. पीके ने नीतीश को सीएम बनाना बीजेपी की बड़ी रणनीतिक भूल करार दिया है. उन्होंने कहा कि इसका खामियाजा बीजेपी को बिहार विधानसभा 2025 में भुगतना पड़ेगा. पीके ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि अगर पिछले दस वर्षों में प्रधानमंत्री ने बिहार के विकास व उसकी समस्याओं को लेकर एक भी मीटिंग की होती तो वे अपना पूरा अभियान वापस लेकर हम एनडीए का समर्थन कर देते. बिहार ने जाति-धर्म सब भूलकर मोदी को जिताया, लेकिन मोदी को बिहार की चिंता नहीं है. वहीं इस पर भाजपा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें – संभल : सपा सांसद जियाउर्रहमान के घर पहुंचा बिजली विभाग, मीटर से लेकर एसी-पंखे तक की कर रहा जांच
Leave a Reply