बिना जनप्रतिनिधि के बेहाल नगर निगम! चुनाव में देरी से जनता परेशान, सरकार पर उठ रहे सवाल

Ranchi : नगर निगम में जनप्रतिनिधियों के न होने से आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पहले जहां पार्षद से लेकर मेयर तक जनता की समस्याएं सुनते थे और त्वरित समाधान करते थे. लेकिन अब लोगों को नगर निगम के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. किसी को सड़क की शिकायत करनी है, तो कोई सफाई व्यवस्था को लेकर परेशान है, लेकिन इनकी शिकायतें सुनने वाला कोई नहीं है. नगर निगम के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो चुनाव न होने की वजह से विकास कार्यों पर भी असर पड़ा है. फंड रिलीज होने में देरी हो रही है, जिससे कई योजनाएं रूकी हुई हैं. पहले ऐसी दिक्कतें नहीं थीं, लेकिन अब हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
Leave a Comment