Search

शेयर बाजार का हाल बेहाल, Sensex 549 अंक टूटकर हुआ बंद

LagatarDesk:  आज  के  कारोबार  में शेयर">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%B6%E0%A5%87%E0%A4%AF%E0%A4%B0_%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%9C%E0%A4%BC%E0%A4%BE%E0%A4%B0">शेयर

  बाजार  की  शुरुआत  गिरावट के साथ हुई. थोड़ी देर के बाद हल्की रिकवरी देखने को मिली लेकिन बाद में फिर शेयर बाजार में बिकवाली की स्थिति रही. आज बाजार में पूरे दिन गिरावट रही. शुक्रवार को कारोबार में सेंसेक्स">https://www.moneycontrol.com/indian-indices/sensex-4.html">सेंसेक्स

750 अंक की कमजोरी के साथ 48796 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं आज निफ्टी 162 अंक लुढ़क कर 14434 के स्तर पर समाप्त हुआ.  आज के कारोबार में आईटी के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट रही. साथ ही बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स में भी गिरावट रही. एचसीएल और टेक महिंद्रा के शेयरों में 4 फीसदी की कमजोरी रही. हालांकि एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में मजबूती रही. निफ्टी के प्रमुख 12 लाल निशान में बंद हुए इसे भी पढ़ें:धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-5-criminals-of-sujit-sinha-gang-arrested-several-pistols-and-money-recovered/18101/">धनबाद:

सुजीत सिन्हा गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, कई पिस्टल और पैसे बरामद

टॉप गेनर और टॉप लूजर्स

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के 4 शेयर हरे निशान पर रहे. वहीं 26 शेयर लाल निशान पर बंद हुअ. एयरटेल और आईटीसी के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, ONGC, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, अल्ट्राटटेक सीमेंट, एचडीएफसी और एचयूएल आज के टॉप लूजर्स की श्रेणी में रहे. इसे भी पढ़ें:फैंस">https://lagatar.in/waiting-for-fans-is-over-sonu-sood-and-sunanda-sharma-album-release/18096/">फैंस

का इंतजार हुआ खत्म, सोनू सूद और सुनंदा शर्मा का एल्बम रिलीज

निफ्टी के प्रमुख सभी 12 इंडेक्स लाल निशान पर हुए बंद

आज के कारोबार में निफ्टी के प्रमुख 12 लाल निशान में बंद हुए. आईटी इंडेक्स  में 2.5 फीसदी के करीब गिरावट रही. रियल्टी इंडेक्स भी 2 फीसदी लुढ़का. फाइनेंशियल और मेटल इंडेक्स भी 1 फीसदी टूट कर बंद हुआ. फार्मा इंडेक्स में 1.5 फीसदी गिरावट रही. साथ ही ऑटो और एफएमसीजी इंडेक्स भी लाल निशान पर बंद हुए. इसे भी पढ़ें:स्वामी">https://lagatar.in/adani-on-swamys-target-said-his-property-is-doubling-every-year-so-why-he-does-not-return-4-5-lakh-crores-to-banks/18086/">स्वामी

के निशाने पर अडानी- कहा, हर साल संपत्ति दोगुनी हो रही, तो बैंकों के 4.5 लाख करोड़ क्यों नहीं लौटाता कलाबाज

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp