Latehar: मनिका विधायक रामचंद्र सिंह का एक और प्रयास रंग लाया है. विधायक के प्रयास से जिले के छिपादोहर में बाइपास सड़क बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत छिपादोहर एसएच- 9 के भैंसाखाड़ से एसएच-9 के गम्हारटांड़ तक बाइपास सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति वन विभाग द्वारा मिल गई है. अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) वन विभाग से प्राप्त हो चुका है. यह अनुमति वन विभाग के पत्रांक 149 (दिनांक 31/01/2025) एवं वन संरक्षक, छिपादोहर पूर्वी प्रमंडल के पत्रांक 26 (दिनांक 18/02/2025) के आधार पर प्रदान की गई है. सड़क निर्माण के दौरान वन एवं पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है. छिपादोहर बाइपास सड़क निर्माण की मंजूरी दिलाने में मनिका विधायक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. यह क्षेत्र वासियों की बहुप्रतिक्षित मांग थी. विधायक के निरंतर प्रयास और प्रशासनिक समन्वय के कारण इस महत्वपूर्ण परियोजना की मंजूरी मिल सकी है. यह सड़क निर्माण परियोजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों में यातायात की सुविधा को बेहतर बनाएगी बल्कि इस क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक विकास को भी गति प्रदान करेगी. सड़क बनने से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी. इसे लेकर छिपादोहर वासियों मे हर्ष का माहौल है. लोगों ने विधायक के प्रति आभार प्रकट किया है. इसे भी पढ़ें – महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-dhananjay-munde-resigned-from-the-post-of-minister/">महाराष्ट्र
में सियासी हलचल तेज, फडणवीस सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे ने पद से दिया इस्तीफा हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
लातेहार: विधायक के प्रयास से बाइपास सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति

Leave a Comment