Search

रांची विश्वविद्यालय में अनुबंध सहायक प्राध्यापक बैठे रहे, नहीं पहुंचे कुलपति

Ranchi : विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक संघ, अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ और वोकेशनल शिक्षक संघ के सदस्य रांची विश्वविद्यालय के कुलपति से अपनी मांगों को लेकर मिलने पहुचे थे, लेकिन कुलपति अपने ऑफिस में नहीं थे. घंटी आधारित सहायक प्राध्यापकों ने कहीं बैठने की जगह मांगी लेकिन नहीं दी गई. इसके बाद वे सभी कुलपति ऑफिस के बाहर बरामदे पर बैठ गए. कुलपति का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन कुलपति विश्वविद्यालय नहीं पहुंचे. इसे भी पढ़ें –अपने">https://lagatar.in/former-governor-satya-pal-malik-surrounded-by-his-own-statements-cbi-questioned/">अपने

ही बयानों से घिरे पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, सीबीआई ने की पूछताछ

रजिस्ट्रार से मिले सहायक प्राध्यापक

इसके बाद शिक्षक रजिस्ट्रार डॉ. एमसी मेहता के ऑफिस में घुस कर बैठ गए. डॉ. एमसी मेहता ने शिक्षकों से बात की और उनकी सारी मांगें लिखित मांगी. अनुबंध अध्यापक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. निरंजन महतो ने कहा कि अतिथि शिक्षक से समय और सम्मान दोनों की बर्बादी होती है. अनुबंध अध्यापक संघ रांची विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. त्रिभुवन शाही ने कहा कि हमारा राज्य, हमारा राज और हम अतिथि कैसे, नियुक्ति हो तो स्थाई हो अन्यथा ना हो. इसे भी पढ़ें –धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-tucc-trade-union-of-forward-block-opposed-many-policies-of-the-government/">धनबाद:

फॉरवर्ड ब्लॉक के टीयूसीसी ट्रेड यूनियन ने किया सरकार की कई नीतियों का विरोध

मुख्य मांगें

1. 10 अक्टूबर को होने वाली अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति यूजीसी 2018 के नियम के अनुसार हो. इसके तहत एक निश्चित मानदेय 57,700 भुगतान करने का निर्देश है. 2. सहायक प्राध्यापकों की बहाली में हमें समायोजित किया जाए. 3. यूजीसी मापदंडों को लागू किया जाए. 4. बिहार, चंडीगढ और हिमाचल की तर्ज पर हमें सुविधा दी जाए. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp