Search

एसबीएम ग्रामीण के अनुबंध कर्मियों ने सम्मान पत्रों को हवन कुंड में जलाया

Ranchi :  स्वच्छ भारत मिशन (SBM) ग्रामीण के अनुबंध कर्मियों ने मंगलवार को अपनी मांगों को लेकर व राज्य सरकार के विरोध में अपनी उप्लब्धियों एवं सम्मान पत्रों को हवन कुंड में जलाया. एसबीएम ग्रामीण कर्मी पिछले 36 दिनों से अपनी मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे हुए हैं. सभी कर्मियों ने एक दिन पहने निंदा यात्रा निकालने की कोशिश की थी, जिसे पुलिस ने बलपूर्वक रोक दिया था. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/sbmn1-750x375.jpg"

alt="" width="750" height="375" />

नये साल में बेरोजगार हो गये 522 अनुबंध कर्मी

हटायी गयी अनुबंध कर्मी नेहा ने कहा कि जहां एक तरफ नये साल का सभी लोग जश्न मना रहे हैं, हम एसबीएम कर्मी मातम मना रहे हैं, क्योंकि 1 जनवरी से हम सभी बेरोजगार हो गये हैं. पिछले 36 दिनों से राजभवन के सामने हम ठंड में रात-दिन बैठे हुए हैं, मगर हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है.

522 कर्मियों को हटाकर नयी नियुक्ति की जा रही है

वहीं अनुबंध कर्मी आशीष यादव ने कहा कि जब अनुबंध पर सभी की नियुक्ति हुई थी, उस समय केंद्र सरकार के निर्णय के आलोक में समायोजित करने का पत्र में स्पष्ट उल्लेख था. उसके अनुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना का अवधि विस्तार होने पर कार्यरत सभी कर्मियों को समायोजित करते हुए नयी नियुक्ति दी जायेगी. लेकिन इसके उलट सभी कार्यालय के 522 कर्मियों को हटाकर नयी नियुक्ति की जा रही है. जबकि बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान में वर्तमान कर्मियों को समायोजित करते हुए राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा नयी नियुक्ति की जा रही है.

क्या है मामला

ज्ञातव्य हो कि राज्य के प्रखंड, जिला एवं राज्य स्तर के एसडीएम अनुबंधकर्मियों की 31 दिसंबर की तिथि से सेवा समाप्त कर दी गयी है. सरकार के इसी निर्णय के विरोध और अपने नियमितीकरण की मांग करते हुए सभी अनुबंध कर्मी पिछले 36 दिनों से राजभवन के समक्ष धरना पर बैठे हुए हैं. इसे भी पढ़ें – चीन">https://lagatar.in/fake-video-of-china-exposed-indian-soldiers-were-seen-hoisting-the-tricolor-on-the-snow-covered-peak-in-galvan/">चीन

के फर्जी वीडियो की पोल खुली, गलवान में भारतीय जवान बर्फ से ढंकी चोटी पर तिरंगा फहराते नजर आये
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp