Ranchi : बारिश के मौसम में डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए निगम लगातार शहर के विभिन्न हिस्सों में फॉगिंग व मच्छरों के प्रजनन स्रोत को नष्ट करने के लार्विसाइड का छिड़काव कर रहा है. हालांकि निगम अपने द्वारा बनाए गए सब्जी मार्केट का ध्यान नहीं रख पा रहा है. निगम शहर वासियों से लगातार अपील कर रहा है कि अपने घर, मोहल्ले व आस-पास के इलाकों में गंदा पानी जमने न दें, क्योंकि गंदे पानी में डेंगू का लार्वा पैदा होता है. निगम लोगों से अपील तो करता है पर खुद इस पर काम नहीं करता है. शहर के रातू रोड स्थित निगम द्वारा बनाए गए सब्जी मार्केट के पार्किंग में जलजमाव की समस्या है. पानी काफी गंदा है, जिसके चलते डेंगू के मच्छरों के पैदा होने की संभावना बनी हुई है पर निगम का ध्यान इसपर नहीं है.
इसे भी पढ़ें -झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-cabinet-approval-of-40-proposals-including-200-units-of-free-electricity-to-domestic-consumers-increase-in-dearness-allowance-of-state-employees/">झारखंड
कैबिनेट: घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट मुफ्त बिजली,राज्यकर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ा सहित 40 प्रस्तावों पर मुहर सब्जी मार्केट में है लगभग 400 दुकानें
रातू रोड स्थित सब्जी मार्केट में लगभग 400 दुकानें हैं, जहां रोजाना हजारों लोग सब्जी व फलों की खरीदारी करने आते हैं. ऐसे में अगर सब्जी मार्केट से डेंगू फैलता है, तो कई लोग इसका शिकार हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें -हेमंत">https://lagatar.in/on-hemant-soren-getting-bail-supriyo-said-jharkhand-is-the-land-of-revolutionaries-struggle-is-in-our-dna/">हेमंत
सोरेन को जमानत मिलने पर सुप्रियो ने कहा, झारखंड क्रांतिकारियों की जमीन है, संघर्ष हमारे डीएनए में है… [wpse_comments_template]
Leave a Comment