Search

दुर्गा पूजा को लेकर निगम की बड़ी तैयारी, प्रशासक ने बैठक व पंडालों का निरीक्षण किया

Ranchi : रांची नगर निगम दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों में जुटा हुआ है. आज प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई, जिसमें स्वच्छता, अभियंत्रण, विद्युत और हॉर्टिकल्चर शाखा के अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए.

 

अभियंत्रण शाखा को मिले निर्देश

  • पूजा समितियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखें और उनकी जरूरतें तुरंत पूरी करें.
  • पंडाल पथों और जल जमाव वाले क्षेत्रों का आकलन कर प्लान तैयार रखें.
  • क्विक रिस्पांस टीम बनाई जाए, जो बारिश या आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई करे.

 

विद्युत शाखा की जिम्मेदारी

  • 173 पूजा पंडाल समितियों की मांग के अनुसार पथ-बत्तियों को दुरुस्त किया जाए.
  • 39 विसर्जन तालाबों में विशेष रोशनी की व्यवस्था हो.
  • छठ पर्व तक पथ-बत्तियों पर विशेष ध्यान दिया जाए.
  • रावण दहन स्थलों और उनके संपर्क मार्गों पर भी विशेष इंतजाम हों.

 

हॉर्टिकल्चर शाखा का काम

  • पंडाल और विसर्जन मार्गों पर लटके पेड़ों की डालियां काटी जाएं.
  • सभी मार्गों की निगरानी गार्डन सुपरवाइजर करेंगे.

 

इनफोर्समेंट टीम को आदेश

  • रात में गश्त कर सड़कों पर खड़े ट्रक व अन्य अवरोधक वाहन हटाए जाएं.
  • यातायात सुगम रहे और मार्ग अवरोध मुक्त हों.
  • अवैध मीट शॉप्स को तुरंत हटाया जाए.

 

स्वच्छता शाखा का प्लान

  • विशेष सफाई अभियान 'सफाई तो होकर रहेगी 4.0' चलाया जाएगा.
  • सभी सार्वजनिक शौचालयों की सफाई होगी.
  • श्रद्धालुओं के लिए वाटर टैंकर और मोबाइल टॉयलेट लगाए जाएंगे.

 

पंडालों का निरीक्षण

बैठक के बाद प्रशासक सुशांत गौरव ने अधिकारियों के साथ गांधी नगर और CMPDI कांके रोड स्थित पंडालों का निरीक्षण किया. पूजा समितियों ने निगम की तैयारियों की सराहना की और कुछ समस्याओं जैसे पथ-बत्ती, स्टोन डस्ट और पेड़ों की कटाई पर ध्यान दिलाया.

 

प्रशासक ने समितियों को निर्देश दिया कि डस्टबिन लगाएं, स्वच्छता बनाए रखें, सुरक्षा मानकों का पालन करें और वॉलेंटियर्स को आईडी कार्ड दें. उन्होंने कहा कि निगम पूरी तरह तैयार है और सभी समस्याओं का समाधान तेजी से किया जाएगा. इसके लिए निगम कंट्रोल रूम 18005701235 पर 24 घंटे संपर्क किया जा सकता है.


स्वच्छता ही सेवा अभियान: शहरभर में सफाई

  • इसी बीच, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 'स्वच्छता ही सेवा अभियान' भी जारी है. 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में नगर निगम ने कई जगहों पर सफाई अभियान चलाया.
  • आईटीआई बस पड़ाव, बिरसा मुंडा बस स्टैंड और चांदनी चौक बस पड़ाव में सफाई हुई.
  • अरगोड़ा मेन रोड, कांके रोड और कडरु क्षेत्र में सड़कों की सफाई हुई.
  • इमाम कोठी हैरिटेज गार्डन और तालाबों की सफाई की गई.
  • स्कूलों में बच्चों ने सफाई अभियान चलाया और शपथ ली.
  • सामुदायिक शौचालयों की सफाई की गई.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp