नागबाबा खटाल मार्ग पर निगम ने कराया जल छिड़काव, उड़ती धूल से मिली राहत

Ranchi : नागबाबा खटाल मार्ग पर फ्लाईओवर निर्माण के कारण काफी धूल उड़ रही थी, जिससे राहगीरों और आसपास के लोगों को परेशानी हो रही थी. प्रशासन ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और संबंधित विभाग को स्प्रिंकल मशीनों के जरिए नियमित रूप से जल छिड़काव करने का आदेश दिया. जिसके बाद नागबाबा खटाल वाले रास्ते में निगम ने जल छिड़काव शुरू किया. इससे धूल की समस्या में काफी कमी आयी और लोगों को राहत मिली.
Leave a Comment