शंभू अग्रवाल निकटतम प्रत्याशी अरविंद कुमार मित्रा से 113 वोटों से आगे
4 राउंड की गिनती के बाद अध्यक्ष पद पर सबसे आगे चल रहे प्रत्याशी शंभू अग्रवाल अपने निकटतम प्रत्याशी अरविंद कुमार मित्रा से 113 वोटों से आगे हैं. उपाध्यक्ष पद पर सबसे आगे चल रहे प्रत्याशी बीके राय निकटतम प्रत्याशी अनील पराशर से 22 वोटों से आगे हैं. महासचिव पद पर संजय विद्रोही सबसे आगे हैं और चौथे राउंड की गिनती के बाद वे निकटतम उम्मीदवार अनील कुमार कंठ से 75 वोटों से आगे हैं. सबसे महत्वपूर्ण और कांटे की लड़ाई प्रशासनिक सचिव के पद पर देखने को मिल रही है. अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश में लगे पवन खत्री और अभिषेक भारती से कड़ी टक्कर मिल रही है. फ़िलहाल 400 मतों की गिनती के बाद पवन खत्री अभिषेक भारती से 6 वोटों के मामूली अंतर से आगे हैं. उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक मतों की गिनती की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. बुधवार तक रांची जिला बार एसोसिएशन के वकीलों को नए पदाधिकारी मिल जाएंगे. इसे भी पढ़ें-सांसद">https://lagatar.in/mp-vidyutvaran-mahato-sent-birthday-wishes-to-the-prime-minister-through-postcard/">सांसदविद्युतवरण महतो ने पोस्टकार्ड के जरिए प्रधानमंत्री को भेजी जन्मदिन की शुभकामनाएं [wpse_comments_template]

Leave a Comment