Search

RDBA चुनाव की मतगणना जारी, 4 राउंड की गिनती के बाद कौन आगे कौन पीछे ? जानिये काउंटिंग से जुड़ी पूरी अपडेट

Ranchi: रांची जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के बाद मतों की गिनती की प्रक्रिया जारी है. चुनाव पदाधिकारियों और पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया गया. मतगणना की पूरी प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी से की जा रही है. हर एक घंटे रुझान भी बताये जा रहे हैं. पहले दिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, सहायक कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासनिक और सहायक लाइब्रेरी सचिव के लिए हुए मतदान की गिनती की जा रही है.

शंभू अग्रवाल निकटतम प्रत्याशी अरविंद कुमार मित्रा से 113 वोटों से आगे

4 राउंड की गिनती के बाद अध्यक्ष पद पर सबसे आगे चल रहे प्रत्याशी शंभू अग्रवाल अपने निकटतम प्रत्याशी अरविंद कुमार मित्रा से 113 वोटों से आगे हैं.  उपाध्यक्ष पद पर सबसे आगे चल रहे  प्रत्याशी बीके राय निकटतम प्रत्याशी अनील पराशर से 22 वोटों से आगे हैं. महासचिव पद पर संजय विद्रोही सबसे आगे हैं और चौथे  राउंड की गिनती के बाद वे निकटतम उम्मीदवार अनील कुमार कंठ से 75 वोटों से आगे हैं. सबसे महत्वपूर्ण और कांटे की लड़ाई प्रशासनिक सचिव के पद पर देखने को मिल रही है. अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश में लगे पवन खत्री और अभिषेक भारती से कड़ी टक्कर मिल रही है. फ़िलहाल 400 मतों की गिनती के बाद पवन खत्री अभिषेक भारती से 6 वोटों के मामूली अंतर से आगे हैं. उम्मीद की जा रही है कि देर रात तक मतों की गिनती की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी. बुधवार तक रांची जिला बार एसोसिएशन के वकीलों को नए पदाधिकारी मिल जाएंगे. इसे भी पढ़ें-सांसद">https://lagatar.in/mp-vidyutvaran-mahato-sent-birthday-wishes-to-the-prime-minister-through-postcard/">सांसद

विद्युतवरण महतो ने पोस्टकार्ड के जरिए प्रधानमंत्री को भेजी जन्मदिन की शुभकामनाएं
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp