Search

शहीद नीलांबर-पीतांबर के बलिदान को देश भूला नहीं सकता: चमरा लिंडा

Latehar: कल्याण एवं अनुसूचित जनजाति मंत्री चमरा लिंडा ने शुक्रवार को लातेहार के जोगनाटांड़ ग्राम में अखिल झारखंड खरवार आदिवासी विकास परिषद, लातेहार के तत्‍वावधान में अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर का 166वें शहादत दिवस कार्यक्रम में शिरकत किया. अपने संबोधन में कहा कि अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर के बलिदानों को देश कभी नहीं भूला सकता है. उन्‍होंने देश की आजादी एवं अंग्रेजों का शोषण समाप्‍त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. कभी अंग्रेजों की दासता स्‍वीकार नहीं की. मौके पर पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई व जिला 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष अरूण कुमार दुबे मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ बैगा दशरथ सिंह के द्वारा पूजा अर्चना से की गई. इसके बाद शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर ने देश की आजादी के अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया. पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम ने कहा कि शहीद नीलांबर पीतांबर अमर स्वतंत्रता सेनानी हैं. उन्‍होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपना जीवन समर्पित किया था. आईटीडीए निदेशक प्रवीण गगराई ने कहा कि नीलांबर पीतांबर की सबसे बड़ी विशेषता उनकी बहादुरी और निष्ठा थी. उन्होंने कभी भी अपने आदर्शों से समझौता नहीं किया और हमेशा देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ते रहे. मौके पर जिला 20 सूत्री उपाध्‍यक्ष अरूण कुमार दुबे, एसडीओ अजय रजक, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव, विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, महावीर सिंह व रामदेव सिंह समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – ऑक्सफोर्ड">https://lagatar.in/opposition-to-mamta-banerjee-in-oxford-university-know-why/">ऑक्सफोर्ड

यूनिवर्सिटी में ममता बनर्जी को विरोध का सामना करना पड़ा,जाने क्यों…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp