Search

देश शर्मिंदा पर सियासत जिंदा...

  • मणिपुर की घटना से मर्माहत लोग, कड़ी निंदा की, कड़ी सजा की गुहार
  • मणिपुर और बंगाल की घटनाओं का स्थाई समाधान चाहिए
Ranchi :  मणिपुर की घटना को लेकर पूरा देश शर्मसार और आंदोलित है. वहीं राजनीतिक दलों के नेता इसे लेकर सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहां महिलाओं के साथ जो घटना हुई है. इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जा रही है. घटना से लोग इतने दुखी और आक्रोशित हैं कि दोषियों को फांसी देने तक की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह ऐसा अपराध है जिसकी सजा वैसी होनी चाहिए कि कोई भी ऐसा करने के पहले सौ बार सोचे. सरकार कार्रवाई करे और वहां राज्य सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. भारतीय सभ्यता-संस्कृति में महिलाओं का विशेष महत्व और स्थान है. वे पूजनीय हैं. मौजूदा समय में हमारे समाज में जो खासकर महिलाओं को लेकर विकृतियां आ गई है. उसे रोकना नितांत जरूरी है. सरकारी स्तर पर इस मामले में सख्ती की जरूरत तो है ही, सामाजिक स्तर पर भी इस दिशा में प्रयास किए जाने की आवश्यक्ता है. साथ ही मणिपुर जैसे गंभीर मामलों का स्थाई समाधान ढ़ूंढ़ने की जरुरत है. शुभम संदेश की टीम ने इस मामले में राजनीतिक दलों के नेताओं, नेत्रियों से बात की है. पेश है रिपोर्ट. [caption id="attachment_709205" align="aligncenter" width="2560"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Manav-shrinkhla-8-scaled.jpg"

alt="" width="2560" height="1126" /> राजधानी रांची में रविवार को विभिन्न संगठनों ने मानव श्रृंखला बनाकर मणिपुर घटना पर अपना विरोध जताया. उनके हाथ में मणिपुर को न्याय दो, हिंसा बंद करो जैसे नारे लिखे हुए थे.[/caption]

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/उदय-चौधरी-रांची-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

बाहरी तत्वों का हाथ : उदय चौधरी

चौधरी सेवा संघ के पूर्व महामंत्री उदय चौधरी का कहना है कि मणिपुर की घटना से पूरे देश मर्माहत है. इस तरह की घटनाओं से महिलाओं में विशेषकर काफी रोष है, ऐसी घृणित घटना करने वाले दोषियों को अविलंब सरकार कड़ी से कड़ी सजा दे.यह निश्चित रुप से बाहरी लोगों की एक सोची समझी चाल के तहत उपद्रव कर मणिपुर में अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है. सरकार ऐसे लोगों को शीध्र चिह्नित कर कठोर से कठोर कार्रवाई करे. ताकि दोबारा कोई भी ऐसी घटना करने का साहस न करे. इस मामले में सरकारी स्तर पर कारगर प्रयास होना चाहिए. तभी इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/जयमाला-रांची-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />घटना सभ्य समाज के चेहरे पर कालिख : जयमाला

रांची की साहित्यकार जयमाला मणिपुर की घटना से बेहद दुखी हैं. वह कहतीं हैं कि मणिपुर की घटना हमारे तथाकथित सभ्य समाज के चेहरे पर वह कालिख है जो सवाल उठा रही है कि हम कितने सभ्य हुए हैं. एक तरफ दूरियों को कम करने के लिए देश के अरबों-खरबों रुपयों से बुलेट ट्रेन लाई जा रही है, तो दूसरी तरफ अपने ही देश के एक हिस्से के लोगों के मन में घृणा का बीज इस तरह से बोया कि आदमी बर्बर पशु में तब्दील हो गया. यह घटना एक उदाहरण है, लेकिन न जाने ऐसी कितनी ही घटनाएं घटी हैं. जिसका न ही वीडियो बना और न ही वह सामने आई. वह वहीं के गांव कस्बों में दफन होकर रह गई. वस्त्र केवल देह नहीं ढकता बल्कि देह का वस्त्र हमारी सभ्यता का सम्मान है. जिन दुःशासनों ने, दुर्योधनों ने पूरी नारी जाति का अपमान किया है, उन्हें सजा तो मिलनी ही चाहिए. साथ ही साथ वहां तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा कर स्थिति को नियंत्रित किया जाना चाहिए. मैं अपने राज्य के सभी कानून निर्माताओं से अनुरोध करना चाहूंगी कि अपने राज्य में भी ऐसा कठोर कानून बनाया जाना चाहिए कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति भविष्य में कभी न हो. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/डॉ-रजनी-शर्मा-चंदा-रांची-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

मानवता की सीख लेना आवश्यक : डॉ. रजनी शर्मा

चिकित्सक एवं साहित्यकार डॉ. रजनी शर्मा ‘’चंदा’’ का कहना है कि झुलसता हुआ मणिपुर मानवता, मनुष्यता और भावनाओं को गर्त में धकेल कर जाति ,धर्म और राजनीति की आड़ में सामुदायिक हिंसा को झेल रहा है. अत्यंत दिल दहलाने वाली घटना जो मणिपुर में घटित हुई है, एसटी, एससी आरक्षण के लिए लड़ने से पहले मानवता का सीख लेना आवश्यक है. हृदयहीन भीड़ के द्वारा लोगों की जान लेना, महिलाओं को निर्वस्त्र करना तथा उनके साथ दरिंदगी भरा बलात्कार करना अत्यंत पीड़ादायक और शर्मसार करने वाली दुर्घटना है. सनातन धर्म में यह कहा गया है कि यदि किसी के जान की अथवा इज्जत की रक्षा करने में जान भी चली जाए तो उसे न्योछावर कर देना चाहिए. यहां पर कुंठित मानसिकता के कुछ लोगों के द्वारा यह जघन्य कुकृत्य किया गया है. इसे देखने सुनते हुए जान बूझकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम नहीं उठाने वाली पुलिस, सरकार, सत्ताधारी तथा आम जनता की भीड़ सभी इसमें दोषी हैं. इस घटना को तुरंत संज्ञान में लेते हुए सरकार तथा सुप्रीम कोर्ट को दोषियों को कठोरतम सजा या फांसी की सजा सुनिश्चित करनी चाहिए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/संगीता-कुजारा-टाक-रांची-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />बहुत भयावह स्थिति है : संगीता कुजारा टाक

सहित्यकार संगीता कुजारा टाक कहतीं हैं कि यत्र नार्यस्तू पुज्यते,रमन्ते तत्र देवता वाले देश में बार -बार स्त्रियों के प्रति ऐसी बर्बरता का होना दुर्भाग्यपूर्ण से ज्यादा शर्मनाक है. मणिपुर के वीडियो ने हमारे अंदर भयकंर डर कर पैदा कर दिया है. किसी भी तरह का संघर्ष हो,आंदोलन हो, युध्द हो,आपसी प्रतिशोध का मामला हो अंतिम हथियार के तौर पर स्त्रियों को ही उत्पीड़ित किया जाता है. यह अमानुषिकता है. यह बहुत भयावह स्थिति है और हताश करने वाली बात हैं. निर्भया कांड के बाद लगा था कि स्थिति में सुधार आएगी पर नहीं,हमारे देश की स्त्रियां आज भी सुरक्षित नहीं है.सत्ता के साथ-साथ यह न्याय प्रक्रिया की भी विफलता है. इस दिशा में सरकारी प्रयास के साथ साथ सामजिक स्तर पर भी कदम उठाने की जरुरत है. ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो.

पांकी (पलामू)

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-8-17-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

राज्य व केन्द्र सरकार जिम्मावार : धीरज साहू

कांग्रेस पार्टी के झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने मणिपुर हिंसा और वहां महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है. उन्होंने कहा है कि मणिपुर के अंदर जिस तरह के हालात पिछले कुछ महीनों से बने हुए हैं और केंद्र सरकार, खासकर प्रधानमंत्री जी ने इसके ऊपर अभी तक कोई त्वरित कार्रवाई नहीं की है यह बहुत चिंताजनक है. सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद देश के प्रधानमंत्री की इस मामले पर नींद खुलती हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/प्रमोद-कुमार-सिंह-उर्फ-पिंटू-सिंह-कांग्रेस-प्रखंड-अध्यक्ष-पांकी-प्रखंड-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />पूरा देश शर्मसार हुआ है : प्रमोद कुमार सिंह

कांग्रेस के पांकी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई अमानवीय और बेहद शर्मनाक घटना की कड़ी भर्त्सना की है. उन्होंने कहा है कि इस घटना से सिर्फ मणिपुर ही नहीं इससे पूरा देश शर्मसार हुआ है. जहां एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. वहीं ऐसी अमानवीय घटना ने पूरी मानवता को शर्मसार कर दिया है. इसके लिए राज्य व केंद्र दोनों ही सरकार जिम्मेदार हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/आइसा-राज्य-सचिव-त्रिलोकी-नाथ-प्रजापति-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />पूरी दुनिया में देश की बदनामी हुई : त्रिलोकी

आइसा राज्य सचिव त्रिलोकी नाथ प्रजापति का कहना है कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो हुआ है वह जघन्य अपराध है. जिससे पूरा देश को शर्मसार होना पड़ा है. देश की पूरी दुनियां में बदनामी हुई है. इसके लिए मणिपुर के सीएम और केन्द्रीय गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए. मणिपुर जातीय हिंसा में पिछले 80 दिन से जल रहा है. देश में मजबूत कानून व्यवस्था का निर्माण हो ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो सके.

जामताड़ा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ERFAN_219-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

मोदी, शाह व सीएम इस्तीफा दें : डॉ. इरफान

जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि मणिपुर हिंसा पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह व मणिपुर सीएम से इस्तीफा देना चाहिए. इस निर्मम घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है. भाजपा किसी का सम्मान नहीं करती. यह दलित, आदिवासी अल्पसंख्यक और ओबीसी का अपमान है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-9-16-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

गृहमंत्री मणिपुर क्यों गए थे : फुरकान अंसारी

गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों के दौरे पर मणिपुर गए थे. इसके बाद भी वहां हिंसा खत्म नहीं हुई बल्कि और उग्र हो गई. इसी बीच 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और उसका बलात्कार किया गया. इस घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है. गृहमंत्री आखिर मणिपुर आग लगाने गए थे या कंट्रोल करने गए थे.

धनबाद

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/Untitled-10-16-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

दोषियों को फांसी होनी चाहिए : ढुल्लू महतो

बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि मणिपुर में पिछले दिनों जो कुछ हुआ, वह शर्मनाक है. इस घटना में संलिप्त सभी दोषियों की गिरफ्तारी शुरू हो चुकी है. सरकार अपना काम कर रही है, जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे नजर आएंगे. जितने भी दोषी हैं , उन्हें मणिपुर सरकार फांसी के तख्ते पर लटकाने का काम करें. ताकि ऐसा जघन्य अपराध करने की कोई सोच भी न सके.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/mathura-mahto_60-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />सरकार को उठाने होंगे सख्त कदम : मथुरा महतो

टुंडी विधायक मथुरा महतो ने कहा कि मणिपुर की घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है. इससे ज़्यादा शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता. पूरी घटना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है. देश का माहौल खराब हो रहा है. केंद्र सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/sharda-singh_667-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />नारी के नाम राजनीति बंद होनी चाहिए : शारदा सिंह

जिप अध्यक्ष शारदा सिंह ने कहा जिस देश में नारी की पूजा की जाती है, आज उसी देश में नारी के नाम पर राजनीति हो रही है. यह पूरी तरह बंद होनी चाहिए. मणिपुर में जिस प्रकार से दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया, उससे पूरा देश शर्मिंदा है. मैं खुद इस घटना से काफी आहत हुई हूं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/debu-mahto_28-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />भाजपा शासित राज्यों में बढ़ रही घटनाएं : देबू महतो

झामुमो नेता देबू महतो ने कहा कि मणिपुर की घटना से मानवता शर्मसार हुई है. भाजपा शासित राज्यों में आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है. बहुत सारी घटनाएं तो समाज के सामने आती ही नहीं है. इस मामले में हमारे प्रधान सेवक और गृहमंत्री भी कुछ नहीं बोलते हैं. इन्हें तो सारी बुराई विपक्ष में ही नजर आती है.

जमशेदपुर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/aparna-guha-bang-bandhu_808-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />इसके लिए केवल प्रधानमंत्री दोषी : अपर्णा गुहा

कांग्रेस नेत्री अपर्णा गुहा ने मणिपुर घटना की तीव्र निंदा करते हुए कहा कि इसके लिए केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोषी हैं. कई महीनों से मणिपुर जल रहा है. कितने लोगों की जानें चली गईं. महिलाओं के साथ अमानवीय हरकतें हो रही हैं, लेकिन वे हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. पूरे वाकये के दौरान वे मौन धारण किए रहे.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/aruna-mukhi_1_231-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />बर्बरता करने वालों को हो फांसी : अरुणा मुखी

सामाजिक कार्यकर्ता सह मुखी महिला समाज की सक्रिय कार्यकर्ता अरुणा मुखी ने कहा कि महिलाओं को मान सम्मान देने की बात कहने वालों के मुंह पर महिलाओं से बर्बरता का वीडियो तमाचा है. ऐसे दरिंदों को फांसी की सजा होनी चाहिए.सरकार स्पीडी ट्रायल चलाकर जल्द से जल्द सजा दें.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/deepak-ranjeet_813-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />अपराधियों के साथ है वहां की सरकार : दीपक रंजीत

झारखंड जनतांत्रिक महासभा के सक्रिय कार्यकर्ता दीपक रंजीत ने कहा कि मणिपुर की घटना के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार बराबर की दोषी है. कई महीनों से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है, लेकिन डबल इंजन की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. जैसे वहां की सरकार अपराधियों के साथ है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/demka-soy_188-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />मणिपुर में लगे राष्ट्रपति शासन : डेमका सोय

झारखंड आंदोलनकारी सह भूमि बचाओ आंदोलन के अग्रणी नेता डेमका सोय ने मणिपुर की घटना की तीव्र निंदा की. कहा कि वहां की सरकार संवैधानिक दायित्व निभाने में विफल है. लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर सरकार ने पूरे देश को शर्मसार किया है. वहां राष्ट्रपित शासन लगना चाहिए.

गिरिडीह

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/sudiva-kumar-sonu_127-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

मणिपुर की घटना से पूरा देश शर्मसार : सुदिव्य

झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि मणिपुर में दो महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उन्हें निर्वस्त्र कर सरेआम रोड पर घुमाने की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम होगी. समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है. मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार किया है. हर संवेदनशील व्यक्ति मर्माहत है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/raj-kumar-yadav_776-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />पीएम की चुप्पी संदेह पैदा करती है : राजकुमार

भाकपा माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि मणिपुर की घटना काफी निंदनीय है. महाभारत में द्रौपदी को निर्वस्त्र करने की कोशिश हुई थी, अब बीजेपी राज में महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया. ऐसे जघन्य कुकृत्य पर पीएम व सरकार की चुप्पी संदेह को जन्म देती है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/munia-devi_974-1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए: मुनिया देवी

गिरिडीह जिला परिषद अध्यक्ष सह बीजेपी नेत्री मुनिया देवी ने कहा कि मणिपुर की घटना काफी निंदनीय है. इस मामले को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी काफी गंभीर हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार और पुलिस प्रशासन को कठोर कदम उठाना चाहिए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/jainul-ansari_338-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />सरकार की विफलता उजागर : जैनुल अंसारी

गिरिडीह जिला कांग्रेस के महासचिव मो. जैनुल अंसारी ने कहा कि मणिपुर में आदिवासी महिला महिला को निर्वस्त्र कर रोड पर घुमाने की घटना शर्मनाक और निंदनीय है. यह घटना बीजेपी सरकार की विफलता को भी दर्शाती है. मणिपुर और देश में बीजेपी की सरकार है.

लातेहार

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/vaidhynath-ram_322-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए : वैद्यनाथ राम

लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम ने मणिपुर में दो आदिवासी महिलाओं के साथ किये गये कुकृत्य को हैवानित व देश को शर्मसार करने वाला बताया है. कहा गया कि दोषियों को पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि कोई ऐसी घटना करने से पहले सौ बार सोचें.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ramchandra-singh_198-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />सरकार हिंसा रोकने में विफल हुई: रामचंद्र सिंह

मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि वे इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं. दोषियों को सजा मिलनी चाहिए. नैतिकता का पाठ सिखाने वाली भाजपा की नैतिकता आज कहां है. केंद्र और मणिपुर की सरकार हिंसा रोकने में विफल रही है. सरकार इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकाल पा रही है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/ankit-pandey_9-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />जितनी निंदा की जाये कम है: अंकित पांडेय

सामाजिक कार्यकर्ता अंकित पांडेय ने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाये वह कम है. इस घटना में बर्बरता और हैवानित की सारी हदों को पार कर दिया है. दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर सजा देनी चाहिए. मणिपुर की हिंसा रूकने का नाम नहीं ले रही है. सरकार को पहल कर आगे आना चाहिए.

चंदवा

इस घटना पर आदिवासी नेता चुप क्यों हैं : राजेश

टाना भगत आदिवासी समुदाय के राजेश ने मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ हुई बर्बर घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि आदिवासी महिलाओं के साथ जिन समुदाय के लोगों ने जलील हरकतें की है,वह अमानवीय घटना है. यह पूछा जाना चाहिए कि इस घटना पर आदिवासी नेता चुप क्यों हैं. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जी क्या देख रहे हैं. इन सबकी जुबान बंद क्यों हैं. मणिपुर में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/रुपेश-उरांव-चंदवा-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

केन्द्र की सरकार जिम्मेवार है : रूपेश उरांव

भूतपूर्व भारतीय सैनिक सह आजसू प्रखंड सचिव चंदवा के रूपेश उरांव ने मणिपुर हिंसा और वहां के महिलाओं के साथ हुई घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को घेरा है. मणिपुर के अंदर जिस तरह के हालात पिछले कुछ महीनों से बने हुए हैं और केंद्र सरकार मणिपुर के मुख्यमंत्री ने त्वरित एक्शन नहीं लिया.

चक्रधरपुर

मणिपुर की घटना शर्मनाक है : रामलाल मुंडा

आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष रामलाल मुंडा ने कहा कि मणिपुर की घटना देश को शर्मसार करने वाली है. इस घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है. घटना के पीछे जितने लोग भी शामिल हैं, सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. आदिवासियों पर अत्याचार होना बंद हो. अन्यथा जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मणिपुर में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/प्रेमशीला-मुर्मू-चक्रधरपुर-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />घटना का किया जा रहा विरोध : प्रेमशीला मुर्मू

मणिपुर में घटी घटना को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान कोल्हान जोन की अध्यक्ष प्रेमशीला मुर्मू ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं को नग्न घुमाने के मामले का आदिवासी सेंगल अभियान की ओर से विरोध किया जा रहा है. यह घटना काफी निंदनीय है.

आदिवासियों पर बंद हो अत्याचार : नितिमा

आदिवासी हो समाज युवा महासभा की केन्द्रीय सचिव नितिमा जोंको ने कहा कि मणिपुर की घटना निंदनीय है. आदिवासियों पर अत्याचार बंद होना चाहिए. आखिर कब तक आदिवासियों का शोषण होता रहेगा. उन्होंने कहा कि मणिपुर की घटना से हर कोई विचलित है. मानवता शर्मसार हो चुकी है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, कम है. मणिपुर में लगातार हो रही घटना को लेकर वहां की सरकार व प्रशासन कार्रवाई करने में विफल रहा है.

आदित्यपुर

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/23rc_m_15_23072023_1-1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

देश में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं : राणा सिंह

सरायकेला-खरसावां कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राणा सिंह कहते हैं कि मणिपुर ही नहीं पूरे देश में महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है. मणिपुर में जिस तरह आदिवासी महिलाओं को निशाना बनाकर उन्हें नग्न परेड कराया गया, यह सभ्य समाज के लिए डूब मरने वाली बात है. मेरे विचार से मणिपुर में जातीय हिंसा अनियंत्रित हो चुकी है. इसलिए वहां की सरकार को बर्खास्त कर सैन्य शासन लगाने की आवश्यकता है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/23rc_m_16_23072023_1-1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />नारी प्रधान देश में अशोभनीय हरकत : राकेश

सरायकेला खरसावां के भाजपा सोशल मीडिया जिला प्रभारी राकेश मिश्रा कहते हैं कि मणिपुर की घटना निंदनीय है. भारत जैसे नारी प्रधान देश में यह अशोभनीय है. वहां केंद्र सरकार का हस्तक्षेप हो चुका है, स्थिति नियंत्रण में है. दोषियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/23rc_m_17_23072023_1-1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं : अभय झा

युवा जनशक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा कहते हैं कि महिलाएं किसी भी जति, धर्म की हो, वह मातृ शक्ति का रूप है. भारत जैसे देश में महिलाओं का अपमान बर्दाश्त योग्य नहीं है. मैं उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं, लेकिन इस मामले को लेकर अब देश में बवाल नहीं होना चाहिए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/23rc_m_18_23072023_1-1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />कृत्य माफी योग्य नहीं है : रंजनी मिश्रा

महिला अधिवक्ता रंजनी मिश्रा कहती हैं कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ जिस तरह का कृत्य किया गया, वह माफी योग्य नहीं है. एक महिला घर-परिवार और समाज का सम्मान होती है. खैर जो भी घटना हुई, वह निंदनीय है. अब दोषियों के विरुद्ध कानून अपना काम करेगा.

चाईबासा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/रामहरि-चाईबासा-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

घटना पर गंभीर होना जरूरी : रामहरि गोप

एपीआई के लोकसभा प्रभारी रामहरि गोप ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ भीड़ द्वारा जो दरिन्दगी की गई, वह अत्यन्त ही दुःखद व शर्मनाक है. दिल को दहलाने वाली घटना है. राज्य व केन्द्र की सरकार को भी ऐसे आपराधिक तत्वों को इतनी सख्त सजा दिलवानी चाहिए कि इस प्रकार के जघन्य अपराध की आगे कहीं भी पुनरावृत्ति न हो सके.

दोषियों को फांसी की सजा मिले : अंबर राय चौधरी

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी सदस्य सह बीस सूत्री सदस्य अंबर राय चौधरी ने कहा कि मणिपुर की घटना से पूरी देश शर्मसार हो चुका है. केंद्र सरकार को इस पर कर्रवाई करने की जरूरत है. दोषियों पर कर्रवाई करते हुए फांसी की सजा दी जाये. जब तक सजा नहीं मिलेगी, तब-तक इस तरह की घटना होती रहेगी.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/सतीश-पुरी-चाईबासा-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />केंद्र सरकार चर्चा कराने को तैयार : सतीश पुरी

भाजपा के जिला अध्यक्ष सतीश पुरी ने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर वहां की सरकार गंभीर है. केंद्र सरकार लोकसभा में चर्चा कराने को तैयार है. विपक्ष झूठा मुद्दा बना रहा है. घटना को लेकर हर बिंदू पर जांच हो रही है. झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में बलात्कार और हत्याएं होती है, लेकिन यहां की सरकार मौन है.

रामगढ़

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/355322rc_m_325_22072023_1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

सरकार पूरी तरह से विफल : सरोज कांत झा

लेखक सरोज कांत झा कहते हैं कि मणिपुर की घटना से काफी आहत हूं. जिस देश में नारियों की सम्मान की बात होती है. वैसे में यह घटना मानवता को शर्मशार करने वाली है. मन व्यथित हो जाता है कि कोई कैसे इस प्रकार का घृणित कार्य कर सकता है. घटना को रोकने में राज्य सरकार विफल रही है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/355322rc_m_327_22072023_1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

सीएम को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए : लव कुमार

लव कुमार ने मणिपुर की घटना को लेकर कहा कि यह काफी शर्मसार करने वाली घटना है. तत्काल स्थानीय मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. जिस प्रकार यह मामला 72 दिनों के बाद सामने आया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में स्पीडी ट्रायल करके दोषियों को कठोर से कठोर सजा देनी चाहिए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/355322rc_m_324_22072023_1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />मानवता को शर्मसार करने वाली घटना : नित्यानंद

आजसू के नित्यानंद कुमार कहते हैं कि मणिपुर में लगातार कुछ दिनों से हो रही घटनाएं काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाएं हैं. महिलाओं के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया गया है वह काफी निंदनीय है. ऐसी घटना की जितना निंदा की जाए कम है.

घाटशिला

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/हंपा-हेम्ब्रम-घाटशिला-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

बहुत ही शर्मनाक है मणिपुर की घटना : हंपा हेम्ब्रम

घाटशिला प्रखंड के झामुमो प्रखंड कोषाध्यक्ष हंपा हेम्ब्रम ने कहा कि मणिपुर की घटना काफी शर्मनाक है. जिस तरह से पुरुषों का समूह महिलाओं और बच्चों पर अत्याचार कर रहा है, इस घटना में आदिवासी नेताओं को कुछ समझ नहीं आ रहा है. इनको चाहिए कि आदिवासी नेता भाजपा से इस्तीफा दें. आदिवासी महिलाओं पर हो रहे अत्याचार से उन्हें तनिक भी पीड़ा नहीं है. यदि आप भाजपा के साथ हैं तो अपने बलिया नेताओं से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए बात तो कर सकते हैं. इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/जगदीश-भगत-घाटशिला-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

महिलाओं को शस्त्र उठाने की जरुरत : जगदीश भगत

विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने कहा कि उठो द्रौपदी शस्त्र संभालो अब गोविंद ना आएंगे, इस कहावत को चरितार्थ करने का समय आ गया है. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए स्वयं महिलाओं को शस्त्र उठाने की जरूरत है. मणिपुर की घटना दिल दहला देने वाली घटना है. महिलाओं का सम्मान जिस देश में देवी के रूप में किया जाता है वहां महिलाओं के साथ इस तरह जघन्य अपराध किया जाना किसी भी सभ्य समाज के लिए अच्छा में नहीं है. तत्काल केंद्र सरकार को हस्तक्षेप कर राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/23rc_m_43_23072023_1-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

हिंसा समाज के लिए निंदनीय है: सोमा सिंह

घाटशिला महाविद्यालय की प्रोफेसर सोमा सिंह ने कहा कि हिंसा किसी भी सामाज या राज्य के लिए निंदनीय है. जिस तरह से महिलाओं पर मणिपुर हो या बंगाल तथा राजस्थान की बात करें तो यह गलत है. महिला और बच्चों पर हो रहे हिंसा किसी भी समाज के लिए निंदनीय है.

चांडिल

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/23-chandil-2_132-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

दोषियों के फांसी की सजा दे सरकार : मधुश्री महतो

सरायकेला-खरसावां के जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने मणिपुर और पश्चिम बंगाल में महिलाओं को निर्वस्त्र कर सार्वजनिक रूप से घुमाने और उसके इज्जत के खिलवाड़ करने की घटना को मानवता को शर्मसार करने वाली घटना बताया. उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/23-chandil-3_366-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />महिला सुरक्षा पर बने कठोर कानून : तरु सिंह मुंडा

भाजपा महिला मोर्चा की जिला महासचिव तरु सिंह मुंडा ने कहा कि महिलाओं पर इस प्रकार की अमानवीय और क्रूर घटना किसी भी कीमत पर देश स्वीकार नहीं करेगा. इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है. महिला सुरक्षा को लेकरऔर कठोर कानून बनाने की जरूरत है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/23-chandil-4_767-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />हैवानियत है मणिपुर की घटना : श्यामल मार्डी

सामाजिक कार्यकर्ता श्यामल मार्डी ने कहा कि मणिपुर की घटना हैवानियत है. घटना के बाद झारखंड के आदिवासी समाज में तीव्र आक्रोश है. राष्ट्रपति से मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को बर्खास्त कर तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की जा रही है.

हजारीबाग

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/barhi-mla-umashakar-akela-23_944-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />

सरकार को बर्खास्त करना चाहिए : उमाशंकर

मणिपुर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बरही के कांग्रेसी विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि राज्य में जनता की सुरक्षा व्यवस्था विशेषकर महिलाओं को सुरक्षित रखना किसी भी राज्य सरकार का पहला कर्तव्य होता है. मणिपुर सरकार यह सुरक्षा देने में असमर्थ दिख रही है. केंद्र सरकार को मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र सरकार को बर्खास्त करना चाहिए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/sanjar-23_190-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />सुरक्षा देने में केंद्र सरकार विफल रही : संजर मलिक

राजद प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य, समाजसेवी और शांति समिति के सदस्य संजर मलिक ने कहा कि बेटी बचाओ सिर्फ केंद्र सरकार का जुमला है. बेटियों को सुरक्षा देने में केंद्र सरकार पूरी तरह विफल रही है. मोदी सरकार की पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मंशा होती, तो सबसे पहले मणिपुर की सरकार बर्खास्त होती. हमारा भारत विभिन्नता में एकता का देश है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/anupam-sinha-bjp-1_370-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />घटना शर्मनाक, दोषियों पर हो कार्रवाई : अनुपम सिन्हा

भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य अनुपम सिन्हा ने कहा कि मणिपुर सुंदर राज्य है यह घटना शर्मसार करनेवाली है. इस घटना पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सिर्फ महिलाओं की बात नहीं, पूरे परिवार और समाज की बात है. जिसने भी यह किया, उसकी कोई जाति या धर्म से लगाव नहीं है. मणिपुर हिंसा के मामले में दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/harish-srivastava_864-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />दोषियों को कड़ी सजा देने की जरूरत : हरीश

भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीश श्रीवास्तव कहते हैं कि मणिपुर मामले में दोषियों को कड़ी सजा देने की जरूरत है. शर्मनाक घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है. किसी भी हाल में बेटियों के साथ ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. इसमें राजनीति भी नहीं होनी चाहिए. पूरा देश पीड़िता के साथ और दुष्कर्मियों के खिलाफ खड़ा है. यह मन को विचलित करनेवाली घटना है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/citu-23_25-150x150.jpg"

alt="" width="150" height="150" />तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू हो : गणेश कुमार

सीपीएम नेता गणेश कुमार वर्मा कहते हैं कि मणिपुर की घटना ने देश की बेटियों को विचलित कर दिया है. मणिपुर में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू होना चाहिए. ऐसे दोषियों के लिए फांसी की सजा भी बहुत कम है. किसी भी हाल में दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. उन्हें ऐसी सजा मिले कि दूसरे लोगों को यह सबक मिल सके कि बेटियों के साथ ऐसी शर्मनाक घटना को अंजाम देनेवालों क

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp