Search

अडानी के कहने पर नहीं, बाबा साहब के संविधान से चलेगा देश : इरफान अंसारी

  • अगर संविधान नहीं होता तो आज यहां इरफान अंसारी मंत्री नहीं होता
  • भाजपा वाले संविधान को बदलने की बात करते हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा हरगिज होने नहीं देगी
Ranchi :  कांग्रेस ने आज अमित शाह के बयान सहित अन्य मुद्दों को लेकर शहीद चौक से लेकर राजभवन तक विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि अमित शाह जी ने संसद में जिस तरह का बयान दिया है, वह निंदनीय है. मंत्री ने कहा कि आज आप अडानी के कहने पर कानून बदलने की बात करते हैं. लगातार को मिली जानकारी के अनुसार, उन्होंने कहा कि यह देश राहुल गांधी के बताये मार्ग पर चलेगा, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के अनुसार चलेगा. मोदी जी हम आपको बता दें कि अगर संविधान नहीं होता तो आज यहां इरफान अंसारी मंत्री नहीं होता. आप संविधान को बदलने की बात करते हैं. लेकिन कांग्रेस ऐसा हरगिज होने नहीं देगी. बता दें कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज अमित शाह द्वारा संसद में दिये गये बयान, अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी पर लगाये गये आरोपों और मणिपुर में हो रही हिंसा पर पीएम मोदी की चुप्पी के विरोध में आज मार्च निकाला. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सहित कांग्रेस के अन्य नेताओं ने अपने विचार रखें.
Follow us on WhatsApp