Search

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 702.97 अरब डॉलर के पार पहुंचा

New Delhi :  आर्थिक मोर्चे पर अच्छी खबर है. खबर यह है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 4.7 अरब डॉलर बढ़कर 702.97 अरब डॉलर पर पहुंच गया.  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज शुक्रवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी.  

 

 

जान लें कि एक सप्ताह पूर्व देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 4.04 अरब डॉलर बढ़कर 698.27 अरब डॉलर रहा था. 9 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में देश का कुल विदेशी मुद्रा भंडार 3.51 अरब डॉलर बढ़कर 694.23 अरब डॉलर हो गया था. सितंबर, 2024 के अंत में विदेशी मुद्रा भंडार 704.89 अरब डॉलर के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

 

इसके अलावा पांच सितंबर को समाप्त हुए सप्ताह में मुद्रा भंडार का प्रमुख घटक मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 2.54 अरब डॉलर बढ़कर 587.01 अरब डॉलर पर पहुंच गयी.  दरअसल डॉलर के संदर्भ में दर्शायी गयी विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि या मूल्यह्रास का प्रभाव शामिल होता है.

 

 

आरबीआई के अनुसार, आलोच्य सप्ताह में देश का स्वर्ण भंडार 2.12 अरब डॉलर बढ़कर 92.42 अरब डॉलर हो गया. इस क्रम में विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 3.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.77 अरब डॉलर पर पहुंचा. रिजर्व बैंक के आंकड़ों पर नजर डालें तो समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में भारत की आरक्षित भंडार 90 लाख डॉलर बढ़कर 4.76 अरब डॉलर पर पहुंच गया. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp