LagatarDesk : देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 जून 2021 को समाप्त सप्ताह में 3.074 अरब डॉलर बढ़कर 608.081 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले चार जून को खत्म सप्ताह में भी यह 6.842 अरब डॉलर बढ़कर 605.008 अरब डॉलर हो गया था. आरबीआई ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है. बता दें कि एक साल में ही इसमें 100 अरब डॉलर से अधिक का उछाल आया है.
मई महीने में देश का विदेशी मुद्रा भंडार इतना बढ़ा
इससे पहले भी 28 मई को समाप्त सप्ताह में 5.271 अरब डॉलर बढ़कर 598.165 अरब डॉलर हो गया था. 21 मई को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.865 अरब डॉलर बढ़कर 592.894 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.. 14 मई को यह 56.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 590.028 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. 7 मई को खत्म सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.444 अरब डॉलर बढ़कर 589.465 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
इसे भी पढ़े : विजय माल्या की तीन कंपनियों के शेयर बेचकर एसबीआई वसूलेगा 6200 करोड़
FCA के बढ़ने से बढ़ता है देश का विदेशी मुद्रा भंडार
आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत के फॉरेन करेंसी एसेट्स (FCA) में भी बढ़ोतरी हुई है. साथ ही देश का स्वर्ण भंडार भी बढ़ा है. देश के विदेशी मुद्रा भंडार में पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. समीक्षाधीन सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स के बढ़ने के कारण विदेशी मुद्रा भंडार में भी वृद्धि हुई है.
एफसीए 2.567 अरब डॉलर बढ़कर 563.457 अरब डॉलर पहुंचा
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, फॉरेन करेंसी एसेट्स में 2.567 अरब डॉलर बढ़कर 563.457 अरब डॉलर हो गयी. इससे पहले 4 जून को खत्म सप्ताह में यह 7.362 अरब डॉलर बढ़कर 560.890 अरब डॉलर हो गया था. बता दें कि फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है.
इसे भी पढ़े : Tony Kakkar और Nikki Tamboli के नये सांग ‘Number Likh’ ने रिलीज होते ही मचाया धमाल
मई महीने में एफसीए में इतनी हुई वृद्धि
इससे पहले 28 मई को यह 5.01 अरब डॉलर बढ़कर 553.529 अरब डॉलर हो गयी थी. 21 मई को यह 1.649 अरब डॉलर बढ़कर 548.519 अरब डॉलर पर पहुंच गयी थी. 14 मई को समाप्त सप्ताह में यह 37.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.87 अरब डॉलर पर पहुंच गयी थी. वहीं 7 मई को खत्म सप्ताह में यह 43.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 546.493 अरब डॉलर पर पहुंच गया था.
इसे भी पढ़े : फ्लाइंग सिख के निधन पर सीएम नीतीश ने जताया शोक, कहा, खेल जगत को हुई अपूरणीय क्षति
स्वर्ण भंडार बढ़कर 38.101 अरब डॉलर पहुंचा
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार में बढ़ोतरी हुई है. स्वर्ण आरक्षित भंडार 49.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.101 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले यह 50.2 करोड़ डॉलर घटकर 37.604 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 28 मई को यह 26.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.106 अरब डॉलर हो गया था.
आईएफ में मिला SDR 10 लाख डॉलर घटा
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में विशेष निकासी अधिकार (SDR) 10 लाख डॉलर घटकर 1.512 अरब डॉलर रह गया. वहीं इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के पास आरक्षित मुद्रा भंडार 1.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.011 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले यह 1.6 करोड़ डॉलर घटकर पांच अरब डॉलर रह गया था.
इसे भी पढ़े : 13 साल का टूटा रिकॉर्ड, कोरोना काल में भारतीयों ने स्विस बैंक में जमा किये 20,700 करोड़
क्या होता है विदेशी मुद्रा भंडार?
देश के केंद्रीय बैंकों द्वारा रखी गयी धनराशि या अन्य परिसंपत्तियां को विदेशी मुद्रा भंडार कहते हैं. इसका उपयोग देनदारियों का भुगतान करने में किया जाता है. एक स्वस्थ अर्थव्यवस्था के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार बहुत जरूरी है.