Search

बिहार में कोसी नदी पर बन रहा देश का सबसे लंबा पुल दिसंबर तक होगा चालू, लागत है 1200 करोड़

Patna: कोसी नदी पर बिहार में देश का सबसे लंबा निर्माणाधीन सड़क पुल आखिरी चरण में है. लगभग 1200 करोड़ की लागत से बन रहा यह पुल सुपौल जिले के बकौर से मधुबनी जिले के भेजा तक कोसी नदी पर भारतमाला परियोजना के तहत बन रहा है. इसकी लंबाई 10.2 किलोमीटर है. प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि यह पुल दिसंबर 2025 तक चालू हो जाएगा. इस परियोजना की कुल लागत 1,199.58 करोड़ रुपये है, जिसमें सिविल कार्यों पर 1,101.99 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस परियोजना का कार्यान्वयन मेसर्स गैमन इंजीनियर्स एंड कॉन्ट्रैक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और ट्रांसरेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड (संयुक्त उपक्रम) द्वारा किया जा रहा है. हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान मार्च 2024 में पुल के एक गाडर के टूटने की घटना हुई थी, जिसमें कुछ मजदूर घायल हो गए थे. इससे रुकावट हुई थी. इस घटना के बाद सुरक्षा मानकों को और कड़ा कर दिया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. पुल के 171 पिलरों में से अधिकांश का निर्माण पूरा हो चुका है, और 170 में से 70 स्पैन का कार्य संपन्न हो गया है. शेष स्पैन का निर्माण कार्य जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस पुल के बनने से सुपौल और मधुबनी के बीच की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी, जिससे यात्रा समय में कटौती होगी और लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी. कोसी नदी पर बन रहा यह पुल न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना है। इसके निर्माण से क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और कोसी एवं मिथिलांचल के लाखों लोगों को इसका लाभ पहुंचेगा। इसे भी पढ़ें – पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-is-working-for-the-benefit-of-china-has-failed-on-every-front-congress-party-posted-on-x/">पीएम

मोदी चीन के फायदे के लिए काम कर रहे हैं… हर मोर्चे पर फेल हैं… कांग्रेस पार्टी ने एक्स पर पोस्ट किया…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp