New Delhi : देश के नये उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन 12 सितंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. अधिकारियों ने जानकारी दी किराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार, 12 सितंबर को श्री राधाकृष्णन को उनके पद की शपथ दिलायेंगी.
शपथ ग्रहण समारोह 12 सितंबर को राष्ट्रपति भवन में होगा. जान लें कि एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने कल मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया अलायंस के उम्मीदवार सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को हराया था.
एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन भारत के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे. उन्हें 452 वोट मिले थे, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले. राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने बताया था कि 781 सांसदों में से 767 ने वोट डाले.
इनमें 752 मत वैध और 15 अवैध थे. प्रथम वरीयता के मतों के लिए आवश्यक बहुमत 377 था. एनडीए को वाईएसआरसीपी के 11 सांसदों का भी साथ मिला.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment