Search

गुरु जी के निधन पर देश के दिग्गज नेताओं ने जताया शोक, पीएम बोले- जमीनी नेता थे शिबू सोरेन

  • देश के दिग्गज नेताओं ने शिबू सोरेन के निधन पर जताया शोक
  • राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, प्रियंका, लालू प्रसाद, राज्यपाल सहित अन्य ने श्रद्धांजलि दी

Ranchi :  दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल सहित देश के दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया कि शिबू सोरेन एक जमीनी नेता थे, जिन्होंने जनता के प्रति अटूट समर्पण के साथ सार्वजनिक जीवन में तरक्की की. वे आदिवासी समुदायों, गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए विशेष रूप से प्रतिबद्ध थे. उनके निधन से दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की और संवेदना व्यक्त की. 

 


जीवन भर समाज के कमजोर वर्गों के लिए किया संघर्ष  : राजनाथ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के वरिष्ठतम नेताओं में से एक शिबू सोरेन जी,  झारखंड के उन कद्दावर नेताओं में गिने जाते थे, जिन्होंने जीवन भर समाज के कमजोर वर्गों, विशेषकर आदिवासी समुदाय के अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए संघर्ष किया. वे हमेशा जमीन और जनता से जुड़े रहे. मेरा उनसे पुराना परिचय था. उनके निधन से मुझे गहरा दुख पहुंचा है. उनके परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. 

 


प्रियंका गांधी ने जताया सोक

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर कहा कि हम सभी के लिए यह बहुत दुखद सूचना है. परिवारजनों के प्रति हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.

दलितों और आदिवासियों के एक महान नेता थे गुरु जी : लालू प्रसाद

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि शिबू सोरेन का निधन हो गया है. वह दलितों और आदिवासियों के एक महान नेता थे और मेरे उनसे अच्छे संबंध थे. मुझे दुख है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे. यह राजनीति के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

 


आदिवासी समुदाय के लिए शिबू सोरेन भगवान से कम नहीं थे : संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर कहा कि शिबू सोरेन को हम हमेशा याद करते हैं. जिस राज्य से वे आते हैं और जिस राज्य से उनका नेतृत्व है, वह झारखंड आदिवासी राज्य है. वहां के आदिवासी समुदाय के लिए शिबू सोरेन भगवान से कम नहीं थे. शिबू सोरेन राज्यसभा के सदस्य हैं और उनकी सीट मेरे ठीक बगल में है. मैं हमेशा उनकी पार्टी के सांसदों से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछता रहता था. शिवसेना और हमारा पूरा परिवार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है.

 

जनजातीय अस्मिता व अधिकार के सशक्त स्वर थे :  राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी का निधन अत्यंत दुखद व पीड़ादायक है. वे जनजातीय अस्मिता व अधिकार के सशक्त स्वर थे. राजनीतिक-सामाजिक जगत में उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.

 

इन नेताओं ने भी जताया शोक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp