Search

नयी ऊंचाईयों पर देश का खजाना, 16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर पहुंचा विदेशी मुद्रा भंडार

LagatarDesk :   भारत का खजाना एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 अगस्त  को  खत्म हुए सप्ताह में  16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर पहुंच गया. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी करके इसकी जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार, फॉरेन करेंसी एसेट्स और इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के पास मिला विशेष निकासी अधिकार में वृद्धि हुई है. हालांकि गोल्ड रिजर्व घटा है.

लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

दो हफ्ते से विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

आपको बता दें कि  20 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इससे पहले भी इसमें गिरावट देखने को मिली थी. आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, 13 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 6 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 88.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 621.464 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इसे भी पढ़े ; मध्य">https://lagatar.in/madhya-pradesh-unknown-person-gave-acid-to-dogs-5-died/">मध्य

प्रदेश : अज्ञात व्यक्ति ने कुत्तों को पिलाया एसिड, 5 की मौत

फॉरेन करेंसी एसेट घटकर 571.6 अरब डॉलर रहा

मालूम हो कि देश के विदेशी मुद्रा भंडार का फॉरेन करेंसी एसेट यानी एफसीए अहम भाग होता है. आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 27 अगस्त को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट (एफसीए) 1.409 अरब डॉलर घटकर 571.6 अरब डॉलर रह गयी. विदेशी मुद्रा भंडार घटने के कारण एफसीए में भी गिरावट आयी है. इससे पहले  20 अगस्त को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट (एफसीए) 3.365 अरब डॉलर घटकर 573.009 अरब डॉलर रह गया था. बता दें कि एफसीए में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड, येन सहित अन्य दूसरी करेंसी को भी शामिल किया जाता है.

19.2 करोड़ डॉलर बढ़ा गोल्ड रिजर्व

आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड रिजर्व में बढ़तोरी हुई है. 27 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में यह 19.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.441 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले भी इसमें वृद्धि देखने को मिली थी. 20 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 91.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.249 अरब डॉलर हो गया था. जबकि 13 अगस्त को समाप्त सप्ताह में स्वर्ण भंडार 72 करोड़ डॉलर घटकर 36.336 अरब डॉलर पहुंच गया था. 6 अगस्त को खत्म सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 58.8 करोड़ डॉलर घटकर 37.057 अरब डॉलर रह गया था. इसे भी पढ़े ; सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-4-september-big-decision-unlock-on-8th-rpn-effigy-burnt-steel-exp-will-run-from-7arrest-munavvarincluding-other-news-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी|4 सितंबर|अनलॉक पर बड़ा फैसला 8 को|RPN का पुतला फूंका|स्टील Exp.7 से चलेगी|अरेस्ट हो सकते हैं मुनव्वर|समेत अन्य खबरें और वीडियो|

लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

एक महीने से घट रहा एसडीआर 

27 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में  अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में मिला विशेष निकासी अधिकार (SDR) में बढ़त देखने को मिली है. यह 17.866 अरब डॉलर बढ़कर 19.407 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पहले 20 अगस्त को भी यह 30 लाख डॉलर घटकर 1.541 अरब डॉलर रह गया था. जबकि 13 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 70 लाख डॉलर घटकर 1.544 अरब डॉलर हो गया था.  इससे पहले सप्ताह में भी यह 10 लाख डॉलर घटकर 1.551 अरब डॉलर हो गया था.

तीन सप्ताह बाद आरक्षित मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि

बता दें कि समीक्षाधीन सप्ताह में देश का आरक्षित मुद्रा भंडार में बढोतरी हुई है. 27 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में यह 1.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 5.11 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले 20 अगस्त को यह 1.5 करोड़ डॉलर घटकर 5.096 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 13 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.4 करोड़ डॉलर घटकर 5.111 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इससे पहले 6 अगस्त को समाप्त हुए सप्ताह में भी आरक्षित मुद्रा भंडार 3.1 करोड़ डॉलर से घटकर 5.125 अरब डॉलर हो गया था. इसे भी पढ़े ; परसुडीह:">https://lagatar.in/parsudih-drunk-car-driver-hits-tree-policemen-push-car-away/">परसुडीह:

नशे में धुत कार ड्राइवर ने पेड़ में मारी टक्कर, पुलिस वालों ने ढकेल कर हटाई कार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp