लगातार तीन सप्ताह से घट रहा विदेशी मुद्रा भंडार
आपको बता दें 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.47 अरब डॉलर घटकर 639.642 अरब डॉलर रह गया था. 10 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 1.34 अरब डॉलर घटकर 641.113 अरब डॉलर रह गया था. हालांकि इससे पहले 3 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 8.895 अरब डॉलर बढ़कर 642.453 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. इसे भी पढ़े : 9">https://lagatar.in/diesel-became-costlier-by-1-rupee-85-paise-and-petrol-by-re-1-in-9-days-in-madhya-pradesh-petrol-exceeds-110/">9दिनों में डीजल 1 रुपये 85 पैसे और पेट्रोल 1 रुपये हुआ महंगा, मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 110 के पार
अगस्त माह में दो बार बढ़ा देश का खजाना
बता दें कि अगस्त माह में विदेशी मुद्रा भंडार दो बार घटा और दो बढ़ा है. 27 अगस्त को खत्म सप्ताह में यह 16.663 अरब डॉलर बढ़कर 633.558 अरब डॉलर हो गया था. 20 अगस्त को समाप्त सप्ताह में यह 2.47 अरब डॉलर घटकर 616.895 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. वहीं 13 अगस्त को खत्म हुए सप्ताह में 2.099 अरब डॉलर घटकर 619.365 अरब डॉलर हो गया था. 6 अगस्त को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 88.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 621.464 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था.विदेशी मुद्रा भंडार घटने से घटता है एफसीए
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार घटने के कारण फॉरेन करेंसी एसेट्स में भी गिरावट आयी है. विदेशी मुद्रा भंडार में एफसीए का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. बता दें कि फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. इसे भी पढ़े : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-chaibasa-four-members-of-same-family-including-six-year-old-boy-killed-near-hatgamharia-bodies-found-some-distance-away-from-village/">BREAKING: चाईबासा: छह साल के बच्चे सहित एक ही परिवार के चार की हत्या, गांव से कुछ दूर मिले शव
1.25 अरब डॉलर घटकर 576.73 अरब डॉलर रह गया एफसीए
24 सितंबर को समाप्त सप्ताह में एफसीए 1.25 अरब डॉलर घटकर 576.73 अरब डॉलर रह गया. 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह में एफसीए 89.2 करोड़ डॉलर घटकर 577.986 अरब डॉलर रह गया था. वहीं 10 सितंबर को खत्म सप्ताह में यह 93.4 करोड़ डॉलर घटकर 578.879 अरब डॉलर हो गया था. हालांकि इससे पहले एफसीए 8.213 अरब डॉलर बढ़कर 579.813 अरब डॉलर पहुंच गया था.रिपोर्टिंग वीक में केवल गोल्ड रिजर्व बढ़ा
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, रिपोर्टिंग वीक में केवल गोल्ड रिजर्व बढ़ा है. 24 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 32.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 37.43 अरब डॉलर पर रहा था. इससे पहले 17 सितंबर को समाप्त सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 56.7 करोड़ डॉलर घटकर 37.103 अरब डॉलर रह गया था. इससे पहले 10 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 41.3 करोड़ डॉलर घटकर 37.669 अरब डॉलर रह गया था. इसे भी पढ़े : कांड्रा:">https://lagatar.in/kandra-family-announces-one-lakh-reward-after-police-fail-to-trace-manish-agarwal/">कांड्रा:मनीष अग्रवाल का पता लगाने में पुलिस के विफल रहने के बाद परिवारवालों ने एक लाख इनाम की घोषणा की
आईएमएफ में मिला एसडीआर 5.5 करोड़ डॉलर घटा
बता दें कि इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) में मिला स्पेशल ड्राइंग राइट्स 5.5 करोड़ डॉलर घटकर 19.379 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 17 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में आईएमएफ में मिला एसडीआर 40 लाख डॉलर घटकर 19.434 अरब डॉलर रह गया था. हालांकि इससे पहले 10 सितंबर को समाप्त सप्ताह में यह 50 लाख डॉलर बढ़कर 5.127 अरब डॉलर हो गया था.घटकर 5.106 अरब डॉलर रह गया आरक्षित मुद्रा भंडार
आपको बता दें कि आलोच्य सप्ताह में देश के आरक्षित मुद्रा भंडार में भी घटा है. आईएमएफ में मिला आरक्षित मुद्रा भंडार 1.3 करोड़ डॉलर घटकर 5.106 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले 17 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में यह 80 लाख डॉलर घटकर 5.119 अरब डॉलर रह गया था. हालांकि इससे पहले 10 सितंबर को खत्म सप्ताह में इसमें बढ़ोतरी हुई थी. यह 10 लाख डॉलर बढ़कर 19.438 अरब डॉलर रह गया था. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/target-to-vaccinate-40-lakh-people-in-bihar-today-more-than-15-thousand-vaccination-centers-have-been-set-up/">बिहारमें आज 40 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य, 15 हजार से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाये गये [wpse_comments_template]
Leave a Comment