Ranchi : शहर की सड़कों पर और चौक-चौराहों पर इन दिनों डब पानी और नारियल पानी की मांग तेजी से बढ़ रही है. सबसे पहले राजभवन के समक्ष पर दो-चार दुकानें दिखती थीं, वहीं अब करीब 45 दुकानें प्रतिदिन सज रही हैं. दुकानदारों ने बताया कि लोगो में बढ़ती बीमारी के कारण लोग इसे पसंद कर रहे है. खासकर ज्यादातर युवाओ में नारियल पानी पीने का क्रेज बढ़ गया है.
प्रतिदिन 4-5 ट्रक पहुंच रही है रांची
डाब पानी और नारियल पानी कलकत्ता, बंगाल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और विशाखापट्टनम से दुकानदार प्रतिदिन मंगा रहे है. सबसे ज्यादा सप्लाई बंगाल और आंध्र प्रदेश से होती है. रोजाना 4 से 5 ट्रक राजभवन के पास पहुंचती हैं. यह सुबह चार बजे रांची पहुंच जाती है. सुबह 8 बजते-बजते ट्रक से सभी डाब उतार दिए जाते है.
दाम में बढ़ोतरी, फिर भी मांग बरकरार
बाजार में पानी वाला डाब 60 रुपए और नारियल वाला 70 रुपए में बिक रहा है. दुकानदारों ने बताया कि इस बार पेट्रोल, मजदूरी और किराया भाड़ा बढ़ने के कारण 10 रुपए दाम बढ़ा दिए गए है. बावजूद इसके बिक्री पर कोई असर नहीं पड़ा है. खुदरा में यह 50 से 80 रुपए तक बिक जाता है. थोक में सैकड़ा के हिसाब से खरीदने पर एक पीस 48 से 55 रुपए तक पड़ता है.
डाब पानी पीने के फायदे
दुकानदारो ने बताया कि डाब पानी की मांग तेज हुई है. ज्यादातर लोग मरीज को पिलाने के लिए ले जाता है. इसके अलावा युवाओ की संख्या भी बढ़ रही है. ऑपरेशन, किडनी, डिलीवरी केस और जॉन्डिस के मरीजों में इसका खूब इस्तेमाल हो रहा है. पथरी गलाने में भी लोग इसे उपयोग कर रहे हैं.
दो दशक से जुड़ा है कारोबार
बिहार के जितेंद्र कुमार राय और बिरेंद्र कुमार इस कारोबार में लंबे समय से जुड़े हुए है. जितेंद्र दो साल से नागा बाबा खटाल के पास रहकर यह व्यवसाय कर रहे हैं, जबकि बिरेंद्र 2005 से राजभवन के सामने दुकान लगा रहे हैं. उनका कहना है कि पहले यहां दो चार दुकान लग थे, अब हर तरफ डाब पानी की बिक्री हो रही है.

Leave a Comment