Search

डिजिटल अरेस्ट का अपराध कंबोडिया से संचालित हो रहा है

Ranchi : देश में डिजिटल अरेस्ट का साइबर अपराध कंबोडिया से संचालित हो रहा है. इस अपराध में पैसों के लेन देन किराये पर लिए गए भारतीय खातों से हो रहा है. सीबीआई दिल्ली ने साइबर अपराधियों के खिलाफ आठ अक्तूबर को छापामारी के दौरान मिले तथ्यों के विश्लेषण के बाद यह नतीजा निकाला है.

 

सीबीआई (दिल्ली) ने आज देश के छह राज्यों के 40 ठिकानों पर छापा मारा. साइबर अपराधियों के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान आज दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, केरल और पश्चिम बंगाल में छापा मारा.

 

छापामारी के दायरे में डिजिटल अरेस्ट के जैसे अपराध में शामिल लोगों को निशाना बनाया गया. 1500 IP address की जांच में यह पाया गया कि डिजिटल अरेस्ट का अपराध कंबोडिया से संचालित किया जा रहा है.

 

इस अपराध के सहारे पैसों की वसूली के लिए भारतीय बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद इन खातों से पैसों की निकासी विदेशो में स्थित ATM से किया जा रहा है. इसके अलावा इस अपराध से मिले पैसों को एक जगह से दूसरी जगह लाने ले जाने के लिए हवाला चैनलों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

 

छापामारी के दौरान डिजिटल डिवाईस, KYC से जुड़े दस्तावेज, सिम कार्ड और वाट्सएप चैट के विश्लेषण से इस बात की पुष्टि होती है कि विदेश से संचालित होने वाले डिजिटल अरेस्ट अपराध को भारत के साइबर अपराधियों द्वारा बड़े पैमाने पर सहयोग किया जा रहा है. इस अपराध से लेनदेन के लिए बैंक खातों की व्यवस्था भारतीय साइबर अपराधी कर रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp