Ranchi : हिंदपीढ़ी में डबल मर्डर, अपराधी सोनू इमरोज हत्याकांड समेत कई मामले में शामिल अपराधी ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया है. पुलिस के दवाब से परेशान होकर अपराधी शमशेर आलम ने रांची सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.
उल्लेखनीय है कि कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार उसकी गिरफ्तारी करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इसी दबिश से परेशान होकर उसने कोर्ट में सरेंडर दिया.
शमशेर आलम साल 2015 हिंदपीढ़ी में डबल मर्डर केस में जेल गया था. इसके बाद उसने साल 2018 में मेन रोड डेली मार्केट के पास सोनू इमरोज का मर्डर किया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार चल रहा था.
पुलिस हिंदपीढ़ी कांड संख्या 40/25 के अलावा कई और केस में भी लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी दबाव में उसने सरेंडर कर दिया है. शमशेर कोलकाता में रह रहा था और वहीं से हिंदपीढ़ी इलाके में रंगदारी वसूलने का काम कर रहा था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment