राजन ने कहा, 5,000 अरब डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को लेकर सावधानी से गणना नहीं की गयी
Odisha के अपराधियों को पकड़ने के लिए बनी थी टीम
बीते 12 मार्च को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इमली चौक के पास जेवर दुकान के पास से रात के आठ बजे अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की तोड़कर दो लाख का जेवर लेकर फरार हो गया था. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था.रातू और कमड़े से गिरफ्तार हुआ अपराधी
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रातू और कमड़े में छापेमारी करते हुए चारों अपराधी को लुटे गए जेवर के साथ गिरफ्तार किया. अपराधियों ने बताया कि लूट की घटना के बाद सभी ओडिशा भागने के फिराक में था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि रांची में कई लूट की घटना को अंजाम दिया है. दिसंबर 2020 में रातू थाना क्षेत्र में 50 हजार की लूट की और नौ मार्च को तुपुदाना में 1.50 लाख की लूट की. इसके अलावा कई और लूट की घटना को अंजाम दिया था. सभी अपराधी ओडिशा में जेल भी गए थे. इसे भी पढ़ें : नंदीग्राम">https://lagatar.in/mamta-performs-road-show-in-kolkata-on-wheel-chair-on-nandigram-day-pays-tribute-to-those-who-lost-their-lives/37373/">नंदीग्रामदिवस पर व्हील चेयर पर ममता ने किया कोलकाता में रोड शो, जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि
Leave a Comment