Search

खुलासा : Odisha के अपराधियों ने तुपुदाना और हरमू में की थी लूट

Ranchi : तुपुदाना में नौ मार्च और हरमू में 12 मार्च को हुई लूट की घटना का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है. Odisha के रहने वाले अपराधियों ने इन दोनों लूट की घटना को अंजाम दिया था. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर रांची पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में दीपक प्रधान, भोला प्रधान, रोहित प्रधान और राजा सिकरी शामिल हैं. पुलिस ने इन अपराधियों के पास से दो लाख रुपये के जेवरात, बाइक समेत कई अन्य सामान बरामद किये हैं. इसे भी पढ़ें : रघुराम">https://lagatar.in/raghuram-rajan-said-the-goal-of-indian-economy-of-5000-billion-was-not-carefully-calculated/37407/">रघुराम

राजन ने कहा, 5,000 अरब डॉलर की भारतीय अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को लेकर सावधानी से गणना नहीं की गयी

Odisha के अपराधियों को पकड़ने के लिए बनी थी टीम

बीते 12 मार्च को अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इमली चौक के पास जेवर दुकान के पास से रात के आठ बजे अपराधियों ने स्कूटी की डिक्की तोड़कर दो लाख का जेवर लेकर फरार हो गया था. इसके बाद एसएसपी के निर्देश पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था.

रातू और कमड़े से गिरफ्तार हुआ अपराधी

पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए रातू और कमड़े में छापेमारी करते हुए चारों अपराधी को लुटे गए जेवर के साथ गिरफ्तार किया. अपराधियों ने बताया कि लूट की घटना के बाद सभी ओडिशा भागने के फिराक में था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि रांची में कई लूट की घटना को अंजाम दिया है. दिसंबर 2020 में रातू थाना क्षेत्र में 50 हजार की लूट की और नौ मार्च को तुपुदाना में 1.50 लाख की लूट की. इसके अलावा कई और लूट की घटना को अंजाम दिया था. सभी अपराधी ओडिशा में जेल भी गए थे. इसे भी पढ़ें : नंदीग्राम">https://lagatar.in/mamta-performs-road-show-in-kolkata-on-wheel-chair-on-nandigram-day-pays-tribute-to-those-who-lost-their-lives/37373/">नंदीग्राम

दिवस पर व्हील चेयर पर ममता ने किया कोलकाता में रोड शो, जान गंवाने वालों को दी श्रद्धांजलि

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp