बिष्टुपुर बेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश

Jamshedpur : दुर्गापूजा के माहौल में झपट्टा गिरोह सक्रिय हो गया है. बिष्टुपुर बेल्डीह चर्च स्कूल के पास मंगलवार की रात 8.30 बजे सर्किट हाउस एरिया निवासी मो. जमशेद अख्तर का मोबाइल झपट्टामार गिरोह के सदस्य ने छिनतई कर ली. मामले में बुधवार को अज्ञात के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसआई मनोज कुमार मामले के जांच अधिकारी बनाए गए हैं. उधर, गुड़ाबांधा थाना इलाके में भालकी ग्राम निवासी सुंदरी सामद के घर 5-6 अक्टूबर की रात मोबाइल चोरी कर भागते वहीं के मंगल सबर को पकड़ लिया गया. उसे पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को उसे जेल भेज दिया है.
Leave a Comment