Search

बिष्टुपुर बेल्डीह चर्च स्कूल के पास मोबाइल छीनकर भागा बदमाश

Jamshedpur : दुर्गापूजा के माहौल में झपट्टा गिरोह सक्रिय हो गया है. बिष्टुपुर बेल्डीह चर्च स्कूल के पास मंगलवार की रात 8.30 बजे सर्किट हाउस एरिया निवासी मो. जमशेद अख्तर का मोबाइल झपट्टामार गिरोह के सदस्य ने छिनतई कर ली. मामले में बुधवार को अज्ञात के खिलाफ बिष्टुपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है. एसआई मनोज कुमार मामले के जांच अधिकारी बनाए गए हैं. उधर, गुड़ाबांधा थाना इलाके में भालकी ग्राम निवासी सुंदरी सामद के घर 5-6 अक्टूबर की रात मोबाइल चोरी कर भागते वहीं के मंगल सबर को पकड़ लिया गया. उसे पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बुधवार को उसे जेल भेज दिया है.

सीतारामडेरा बंगाल कॉलोनी में घर में घुसकर हमला, मामला दर्ज

इधर, सीतारामडेरा थाना इलाके के 53 ईस्ट बंगाल कॉलोनी में मौसमी दास के घर पड़ोसियों ने हमला कर दिया. घटना मंगलवार रात 9.30 बजे की है. मामले में बुधवार को आरेन्दू कर, बापटु कर, मलय कर उर्फ बबुआ, चंदन कर, काकुली मुखर्जी समेत 10-15 अज्ञात के खिलाफ घर में घुसकर धमकी देने, गाली गलौज और मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है. एएसआई शिव शंकर प्रसाद मामले के जांच अधिकारी बनाए गए हैं. दूसरी ओर, टेल्को पुलिस ने अप्रैल में हुई मारपीट के मामले में टेल्को कॉलोनी के संजय कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp