Shakeel Ahmed
Lohardaga: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत लोहरदगा जिला के भंडरा थाना होते हुए आकाशी तक निर्माण कार्य कराया गया है. सड़क पर कुल 12 पुल-पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया है. उक्त पथ पर निर्मित की गई पुल पुलिया का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं कराए जाने से निर्माण कार्य के महज चार महीने में ही दम तोड़ चुका है. यहां बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना के तहत भंडरा से भाया कैरो आकाशी मुख्य पथ का निर्माण कार्य शाहिल इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को दी गई थी. इधर संवेदक द्वारा उक्त सड़क का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है.
यहां पर सड़क का निर्माण कार्य के बाद अगले पांच साल तक संवेदक को जिम्मेदारी दी गई है कि सड़क की स्थिति खराब होने पर मरम्मत भी कराते रहना है. लेकिन अभी सड़क का निर्माण कार्य का ठीक से साल भर भी नहीं हुआ है और जगह-जगह पर सड़क पर गड्ढा हो गया है. इससे लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त सड़क पर अखिलेश्वरधाम मोड़ से महज कुछ ही दूरी पर घुमावदार मार्ग पर बनाया गया पुलिया निर्माण के चार महीने में ही दब गया है, जो हर वक्त राहगीरों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.
घटिया तरीके से बनायी गयी है सड़क: मुखिया
इस संदर्भ में भंडरा पंचायत के मुखिया इंद्रदेव उरांव का कहना है कि संवेदक और संबंधित विभागीय कर्मियों की मिलीभगत से सड़क निर्माण कार्य को बहुत ही घटिया तरीके से बनाया गया है. लेकिन अब सड़क निर्माण कार्य में लीपापोती और घटिया काम कराए गए स्थान पर फिर से गुणवत्तापूर्ण तरीके से कार्य कराए जाने की लिखित शिकायत उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मिलकर की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – अलकायदा मॉड्यूल मामला : संदिग्ध आतंकी के पास से बरामद डिजिटल एविडेंस की हो रही फॉरेंसिक जांच
[wpse_comments_template]