Search

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान आसनी आज अंडमान-निकोबार के तट से टकरायेगा, मछुआरे समुद्र से वापस बुलाये गये

Kolkata : इंडियन कोस्ट गार्ड ने बंगाल की खाड़ी और अंडमान-निकोबार द्वीप पर सभी नाविकों और मछुआरों के लिए चेतावनी जारी करते हुए उन्हें समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा है. खबर है कि बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान आसनी आज अंडमान-निकोबार के तट से टकरायेगा. मौसम विभाग ने इस तूफान से अंडमान निकोबार द्वीप की कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश और बहुत तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है. जानकारी के अनुसार तूफान के कारण पोर्ट ब्लेयर और आसपास के द्वीपों के बीच चलने वाले सभी जहाजों को समुद्र में जाने से रोक दिया गया है यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर 03192-245555/232714 और टोल-फ्री नंबर 1-800-345-2714 जारी किया है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/pakistan-imran-khans-chair-will-go-speculation-in-pakistani-media-shah-mehmood-qureshi-will-become-prime-minister/">

 पाकिस्‍तान : इमरान खान की कुर्सी जायेगी! पाकिस्‍तानी मीडिया में अटकलें, शाह महमूद कुरैशी बनेंगे प्रधानमंत्री

साल का यह पहला साइक्लोन  है

मौसम विभाग ने पूर्व में कहा था कि बंगाल की खाड़ी और उससे सटे दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र एक चक्रवर्ती तूफान का रूप ले सकता है. इस तूफान से भारी बारिश होने की संभावना है. 2022 का यह पहला तूफान है.  विभाग के अनुसार अंडमान-निकोबार के बाद इसके उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है. कल 21 मार्च को यह चक्रवाती तूफान में बदल सकता है. इसके बाद यह उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ेगा और 22 मार्च को उत्तर म्यांमार-दक्षिण पूर्व बांग्लादेश तटों के पास पहुंचेगा. इसे भी पढ़ें :  बिहार">https://lagatar.in/bihar-youth-dies-in-custody-furious-mob-sets-police-station-on-fire-one-policeman-killed-miscreants-run-and-beat-policemen/">बिहार

: कस्टडी में युवक मौत, उग्र भीड़ ने थाना फूंका, एक पुलिसकर्मी की मौत, उपद्रवियों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा  

132 सालों में एक भी ट्रॉपिकल साइक्लोन इस क्षेत्र में नहीं आया

IMD के डायरेक्टर मृत्युंजय मोहापात्रा ने जानकारी दी कि साल 1891-2022 के बीच मार्च के महीने में अब तक सिर्फ 8 साइक्लोन (अरब सागर में दो और बंगाल की खाड़ी में 6) बने हैं. आसनी मार्च में अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से टकराने वाला पहला ट्रॉपिकल साइक्लोन चक्रवात बन सकता है. मार्च में पिछले 132 साल में एक भी ट्रॉपिकल साइक्लोन इस क्षेत्र में नहीं आया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने 17 मार्च को बंगाल की खाड़ी में आने वाले चक्रवात को लेकर केंद्रीय मंत्रालयों-एजेंसियों और अंडमान-निकोबार द्वीप के प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की. इसे भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-president-venkaiah-naidu-questions-the-allegations-of-saffronisation-of-education-what-is-wrong-with-saffron/">उपराष्ट्रपति

वेंकैया नायडू ने शिक्षा के भगवाकरण के आरोपों पर सवाल किया, भगवा में गलत क्या है ? 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp