Ranchi : क्या आपने कभी मुर्दों को भोजन करते देखा है? क्या आपने कभी सुना है कि मुर्दे भी भोजन करते हैं? क्या आपको पता है कि कोई इंसान सैकड़ों किलोमीटर दूर बनाया गया भोजन भी बिना उस जगह पर मौजूद रहकर खा सकता है? अगर नहीं, तो हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सरकारी दस्तावेज जरूर देखें. ये दस्तावेज बताते हैं कि मुर्दे भी सरकारी भोजन करते हैं.
सम्मेद शिखर को आदिवासियों का धार्मिक स्थल घोषित करने की मांग को लेकर मंगलवार को पारसनाथ में आदिवासियों का महाजुटान होगा. झारखंड बचाओ मोर्चा और आदिवासी सेंगल अभियान के बैनर तले पारसनाथ के मधुबन में आदिवासी जुटेंगे. यहां विशाल सभा का आयोजन किया जाएगा.
झारखंड में कोर्ट फीस वृद्धि के विरोध में प्रदेश भर के वकील मंगलवार को भी न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे. सोमवार को भी वकीलों ने काम नहीं किया. वे कोर्ट फीस में वृद्धि का निर्णय वापस लेने और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
वारंटी राजेश गुप्ता को पुलिस हिरासत से जबरन छुड़ा ले जाने के मामले में नामजद आरोपी बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो ने सोमवार को धनबाद कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. झारखंड उच्च न्यायालय ने ढुल्लू महतो की रिवीजन याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें एक माह के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया था. इसके अलावा कई बड़ी खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.
[wpse_comments_template]