Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है. शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्र में यह खतरा मंडराने लगा है. रांची में सूकरों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. हरमू नदी के किनारे करीब एक दर्जन सूकरों की मौत के बाद उसे पानी में फेंक दिया गया है. सड़कों पर घूमने वाले कुत्ते उस मरे हुए सूकरों को अपना निवाला बना रहे हैं. और भी मोहल्लें और लोगों के घरों के दरवाजे तक भी पहुंच रहे हैं. जिससे पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गया है. वहीं इलाके के आसपास के बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं.
alt="" width="540" height="1170" />
लगातार.इन">http://lagatar.in">लगातार.इन
की खबर पर रांची विधायक सीपी सिंह ने संज्ञान लिया है. उन्होंने रांची नगर आयुक्त को उचित कार्रवाई करने को कहा है. बता दें किन लगातार.इन">http://lagatar.in">लगातार.इन
ने प्रमुखता से एक दर्जन सूकरों के शव हरमू नदी में फेंके जाने की खबर प्रकाशित की थी.
की खबर पर रांची विधायक सीपी सिंह ने संज्ञान लिया है. उन्होंने रांची नगर आयुक्त को उचित कार्रवाई करने को कहा है. बता दें किन लगातार.इन">http://lagatar.in">लगातार.इन
ने प्रमुखता से एक दर्जन सूकरों के शव हरमू नदी में फेंके जाने की खबर प्रकाशित की थी.
पढ़ें - उद्योग">https://lagatar.in/industry-minister-piyush-goyal-said-india-wants-to-increase-international-trade-to-2000-billion-by-2030/">उद्योग
मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2030 तक भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाकर 2,000 अरब डॉलर करना चाहता है
मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 2030 तक भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार बढ़ाकर 2,000 अरब डॉलर करना चाहता है
इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/dsp-of-jharkhand-police-will-soon-get-promotion-in-ips-rank-home-department-sent-file-to-upsc-name-will-be-decided-after-scrutiny/">झारखंड
पुलिस के DSP को जल्द मिलेगी IPS रैंक में प्रोन्नति, गृह विभाग ने UPSC को भेजी फाइल, स्क्रूटनी के बाद नाम होगा तय
पुलिस के DSP को जल्द मिलेगी IPS रैंक में प्रोन्नति, गृह विभाग ने UPSC को भेजी फाइल, स्क्रूटनी के बाद नाम होगा तय
alt="" width="600" height="400" />
हरमू नदी के बगल में चलता है स्कूल
हरमू नदी में सूकरों को शव फेंके जाने से नदी के किनारे स्थित नव प्राथमिक विद्यालय आनंद नगर, हरमू आनंदपुरी के बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. यहां केजी से कक्षा 5 तक स्कूल का संचालन हो रहा है. सूकरों के मौत के बाद दुर्गंध से बच्चे स्कूल आने से भी कतरा रहे हैं. जिससे उनकी सेहत और पढ़ाई दोनों प्रभावित हो रही है.
इसे भी पढ़ें - 25">https://lagatar.in/opposition-parties-will-unite-in-haryana-on-september-25-mamta-banerjee-will-join-nitish-in-the-rally/">25
सितंबर को हरियाणा में एकजुट होगी विपक्षी पार्टियां, रैली में नीतीश के साथ शामिल होंगी ममता बनर्जी!
सितंबर को हरियाणा में एकजुट होगी विपक्षी पार्टियां, रैली में नीतीश के साथ शामिल होंगी ममता बनर्जी!
alt="" width="600" height="400" />
ना तो निगम की टीम को परवाह, ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को
आनंदपुरी के रहने वाले सुनील कुमार यादव ने बताया कि 15-20 दिनों से यहां रोज सूकरों की मौत के बाद नदी में फेंक दिया जा रहा है. मौत के बाद सूकर पालक उसे नदी में फेंक दे रहे हैं. जिस वजह से जीना दुश्वार हो गया है. वहीं इलाके के बच्चे भी बीमार पड़ रहे हैं. जिस वजह से डॉक्टरों का चक्कर काटना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक ना तो निगम की टीम आयी है और ना ही स्थानीय जनप्रतिनिधि ने इसकी सुध ली है.
इसे भी पढ़ें - शिवसेना">https://lagatar.in/whose-shiv-sena-shindes-or-thackerays-faction-supreme-court-hearing-next-date-27-september/">शिवसेना
किसकी, शिंदे की या ठाकरे गुट की? सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, अगली तारीख 27 सितंबर
किसकी, शिंदे की या ठाकरे गुट की? सुप्रीम कोर्ट ने की सुनवाई, अगली तारीख 27 सितंबर
[wpse_comments_template]

Leave a Comment