Ranchi : JET (झारखंड एलिजिबिलिटी टेस्ट) परीक्षा को लेकर एक बार फिर विभाग ने फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. इस फैसले से अभ्यर्थियों के बीच असमंजस और नाराज़गी का माहौल है. उम्मीदवारों का कहना है कि लगातार तिथि बढ़ाए जाने से विभाग पर भरोसा डगमगाने लगा है.
अभ्यर्थियों का कहना है कि वे पूरी तैयारी के साथ परीक्षा देने को तैयार हैं, लेकिन अगर परीक्षा ही समय पर नहीं हुई तो उनकी उम्र निकल जाएगी और उन्हें साल दर साल बेरोजगारी झेलनी पड़ेगी. उन्होंने चिंता जताई कि कहीं JET परीक्षा का भी वही हाल न हो जो हाल के दिनों में झारखंड की अन्य परीक्षाओं के साथ देखने को मिला है.छात्रों ने सरकार और परीक्षा विभाग से अपील की है कि “डेट पर डेट” की नीति छोड़कर जल्द से जल्द परीक्षा आयोजित कराई जाए, ताकि वे अपने भविष्य को सही दिशा दे सकें.
गौरतलब है कि JET परीक्षा 2008 में भी विवादों में रही थी, जिससे छात्र अब किसी तरह के विवाद या परीक्षा रद्द होने की स्थिति से चिंतित हैं. वे चाहते हैं कि इस बार परीक्षा स्मूदली (smoothly) आयोजित हो और किसी तरह की गड़बड़ी न हो.
छात्राओं ने भी कहा कि हाल के दिनों में झारखंड की कई परीक्षाएं रद्द होने और जांच के घेरे में आने से उनका भरोसा हिल गया है. ऐसे में वे उम्मीद कर रही हैं कि JET परीक्षा इस बार पारदर्शी और समय पर पूरी हो.
अभ्यर्थियों का कहना है कि 2024 में इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हुआ था, लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद अब तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया ही चल रही है.सरकार से अभ्यर्थियों की यही मांग है कि वे जल्द परीक्षा की तिथि तय करें और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में ठोस कदम उठाएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment