Garhwa : जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत पंचायत मझिगावां के महुआधाम निवासी ललन चौधरी की 40 वर्षीया पत्नी मंजू देवी की रविवार की रात मौत हो गयी. उसकी दोनों किडनी खराब थी. ब्लड शुगर भी था. मंजू देवी महुआधाम उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में खाना बनाने का काम कर रही थी, उनकी तबीयत लगभग 6 माह पहले खराब हुई थी. पति ललन चौधरी ने डॉक्टरों से इलाज कराया, लेकिन फायदा नहीं हुआ. डॉक्टरों की सलाह पर अपनी पत्नी को इलाज कराने के लिए वेल्लोर हॉस्पिटल भी ले गये थे. मंजू देवी अपने तीन पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर इस दुनिया से सदा के लिए विदा हो गयी. इस घटना को देखकर पूरे ग्रामीणों की आंखें नम हो गयी. पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें – 26">https://lagatar.in/5000-jmm-workers-of-ranka-will-give-a-grand-welcome-to-cm-hemant-on-26th/">26
को सीएम हेमंत का भव्य स्वागत करेंगे रंका के 5000 झामुमो कार्यकर्ता [wpse_comments template]
कांडी महुआधाम की रसोइये की मौत, दोनों किडनी थी खराब

Leave a Comment