Search

वाटर फॉल के पास 5 फीट से ज्यादा नहीं होगी गहराई, लोहा की बैरिकेटिंग व बनेगा छोटा होटल

Ranchi : राज्य के सभी वाटर फॉल के आसपास की गहराई 5 फीट से ज्यादा नहीं होगी. ऐसा इसलिए ताकि यहां आने वाले पर्यटक फॉल में नहीं डूबे. यह बात पर्यटन कला संस्कृति मंत्री हफीजुल हसन ने मंगलवार को सदन में कहा है. इन्होंने कहा है कि राज्य के सभी पर्यटक स्थल और फॉल के पास लोहा के बैरिकेटिंग के साथ ही छोटा होटल की भी व्यवस्था कराया जाएगा. बता दें कि कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने इससे संबंधित सवाल सदन में उठाया था, जिसका जवाब मंत्री हफीजुल हसन ने दिया. इसे भी पढ़ें –असदुद्दीन">https://lagatar.in/asaduddin-owaisis-party-aimim-slammed-sp-saying-even-seven-generations-of-akhilesh-cannot-finish-bjp/">असदुद्दीन

ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने सपा पर हल्ला बोला, कहा, अखिलेश की सात पीढ़ी भी भाजपा को खत्म नहीं कर सकती
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp