Search

तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण

Ranchi: रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजन्त्री ने आज तमाड़ प्रखंड सह अंचल कार्यालय का अचानक निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, फाइलें, योजनाओं की स्थिति और लोगों की शिकायतों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि पूरे जिले में ऐसे औचक निरीक्षण आगे भी होते रहेंगे.

 

बिचौलियों पर रोक


उपायुक्त ने कहा कि कार्यालय में किसी भी बिचौलिये की भूमिका नहीं होनी चाहिए. अगर कोई व्यक्ति जनता और अधिकारियों के बीच बिचौलिये का काम करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

 

भूमि मामलों का जल्दी निपटारा


उन्होंने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि भूमि से जुड़े मामलों का समय पर निपटारा करें, ताकि आम लोगों को बार-बार दफ्तर के चक्कर न लगाने पड़ें. अगर शिकायत मिली तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

 

जनता से बातचीत


निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता की शिकायतों का जल्द और पारदर्शी समाधान करें.

 

योजनाओं का लाभ सबको मिले


उन्होंने कहा कि वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए. अगर कोई वंचित है तो उसका नाम जोड़ा जाए.

 

अबुआ आवास योजना की राशि समय पर दें

 

उपायुक्त ने कहा कि अबुआ आवास योजना के लाभुकों को समय पर पैसा दिया जाए, ताकि वे जल्द अपना घर बना सकें.

सफाई पर जोर


उन्होंने कार्यालय परिसर का निरीक्षण करते हुए कहा कि सरकारी कार्यालय साफ-सुथरे और व्यवस्थित होने चाहिए. तमाड़ कार्यालय में सफाई पर खास ध्यान देने को कहा गया.

 

अधिग्रहीत भूमि का निरीक्षण

 

उपायुक्त ने हाईवे निर्माण के लिए ली गई जमीन का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.निरीक्षण के दौरान एसडीओ किस्टो बेसरा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के.के. राजहंस, उप समाहर्ता भूमि सुधार छवि बाला बारला, अंचल अधिकारी बुण्डू हंस हेमरोम, प्रखंड विकास पदाधिकारी सावित्री कुमारी, अंचल अधिकारी तमाड़ समरेश भंडारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

 

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp