Search

उपायुक्त ने अस्पतालों का निरीक्षण कर बेहतर सुविधाएं देने का दिया निर्देश

Dhanbad: उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सोमवार को एशियन जालान अस्पताल, अशर्फी अस्पताल एवं प्रगति नर्सिंग होम में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार तथा अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले के लोगों की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जिला प्रशासन हर परिस्थिति से सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सभी तैयारी की गई है.

बैंक">https://english.lagatar.in/bank-of-baroda-has-vacancy-for-more-than-500-posts-apply-soon/48100/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में 500 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

उन्होंने कहा कि एशियन जालान अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती करने एवं उन्हें डिस्चार्ज करने के लिए अलग से रास्ते का निर्माण सही ढंग से नहीं किया गया है. इसे लेकर उन्होंने व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया.  

मरीज का बीएसटी चेक किया

उन्होंने अस्पताल के कोविड वार्ड, आईसीयू, महिला वार्ड, सामान्य वार्ड तथा आईएमसीयू का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने भर्ती हुए एक-एक मरीज का बीएसटी चेक किया. कहा कि आपदा के समय हम सभी को एक साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ना है.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी अस्पताल प्रबंधकों से मरीजों को उचित समय पर भोजन, दवा तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही सभी चिकित्सकों को समय-समय पर मरीजों की मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया.







Follow us on WhatsApp