कई पदाधिकारी मौजूद थे
शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मृतकों के आश्रितों को 15 – 15 लाख रुपए का चेक दिया. इस दौरान उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन और जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- CG">https://lagatar.in/vacancy-for-168-vacant-posts-in-cg-vyapam-apply-early/39966/">CGव्यापम में 168 रिक्त पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन इसके अलावा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. बता दें कि मृतकों के आश्रितों के भुगतान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड सरकार द्वारा अनुग्रह राशि उपलब्ध कराया गया था. राशि मिलने से आश्रित राहत का संतोष कर रहे थे. इसे भी पढ़ें- आशीर्वाद">https://lagatar.in/agriculture-minister-welcomed-jain-monks-in-blessing-program/40051/">आशीर्वाद
कार्यक्रम में जैन मुनियों का कृषि मंत्री ने किया स्वागत
Leave a Comment