Search

उपायुक्त ने अस्पतालों का लिया जायजा, कोरोना जांच प्रक्रिया तेज करने का निर्देश

Dhanbad: कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने जिले के कई अस्पतालों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के फेज टू  को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. उपायुक्त">https://nuh.gov.in/hi/%E0%A4%9C%E0%A4%BF%E0%A4%B2%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82/%E0%A4%89%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%AF%E0%A5%81%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%A4-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%8B%E0%A4%AB%E0%A4%BE%E0%A4%87%E0%A4%B2/">उपायुक्त

ने कहा कि कोरोना संक्रमण से संघर्ष करने के लिए जिला प्रशासन ने दो समानांतर व्यवस्था पर ध्यान देना शुरू कर दिया है. पहला ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों की जांच और दूसरा सामान्य लोगों का वैक्सीनेशन. यह दोनों व्यवस्था कोरोना के खिलाफ जंग में जीत की ओर ले जाएगी. इसे भी पढ़ें- पोस्ट">https://english.lagatar.in/tds-to-be-deducted-by-5-on-withdrawals-from-savings-schemes-in-post-office/44925/">पोस्ट

ऑफिस में बचत योजनाओं से निकासी पर 5 फीसदी तक कटेगा टीडीएस

चिकित्सक की निगरानी में हो इलाज

कहा कि संक्रमित मरीजों का विभिन्न जगहों पर क्वारंटीन, आइसोलेशन और मरीजों का पूरी सतर्कता व चिकित्सकों की निगरानी में सही तरीके से इलाज हो तो कामयाबी जरूर मिलेगी. उपायुक्त ने बताया कि झरिया के जामाडोबा के एक कॉलोनी में 10 संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है. वहां 81 परिवार रहते हैं. इसके लिए जांच प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें-बोकारो">https://english.lagatar.in/bokar-steel-plant-vacancy-for-the-post-of-medical-officer-application-process-will-start-from-april-07/44955/">बोकारो

स्टील प्लांट ने मेडिकल ऑफिसर पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 07 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती

बताया कि उस इलाके को कंटेनमेंट जोन में परिवर्तित कर दिया गया है. संक्रमित लोगों को जामाडोबा अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. ताकि उनका इलाज किया जा सके. उन्होंने कहा कि जिले में अभी संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 100 है. प्रतिदिन स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या भी ठीक है. डरने की जरूरत नहीं है. हिम्मत के साथ इस महामारी से लड़ना है. इसे भी पढ़ें-  धनबाद">https://english.lagatar.in/dhanbad-balua-loded-hiwa-overturns-narrowly-survived-driver-and-khalasi/44974/">धनबाद

: बालू लदा हाइवा पलटा, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी https://english.lagatar.in/jp-nadda-said-mamta-losing-nandigram-yashwant-sinha-said-we-are-ready-to-answer-bjps-mind-game/44962/

https://urdu.english.lagatar.in/katrina-kaif-is-working-hard-for-tiger-3/10891/

https://english.lagatar.in/dhanbad-balua-loded-hiwa-overturns-narrowly-survived-driver-and-khalasi/44974/

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp