Jamshedpur : कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के उपसचिव बीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य को कुलपति के नाम पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में को-ऑपरेटिव कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है. इसमें कहा गया है कि को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड भवन बने 9 साल हो गए हैं, परंतु वर्तमान में यह जर्जर हो गया है. बारिश में सीपेज की वजह से क्लास रूम में पानी जम जाता है. कक्षाओं की कमी भी है. ऐसे में पुराने भवन के निर्माण के साथ ही एक और मंजिल की बिल्डिंग तैयार की जाए.
इसे भी पढ़ें : जुगसलाई की महिला का सीएमसी हॉस्पिटल वेल्लोर में मौत, पैसे की कमी के कारण वहीं किया दाह संस्कार
छात्र-छात्राओं के लिए कॉमन रूम बनाया जाए. टीचर्स के कॉमन रूम को कंप्यूटर लैब बनाया जाए. टीचर्स के लिए भी एक कॉमन रूम बनाया जाए. तीन वर्षों से बने कंप्यूटर लैब का अब तक छात्रों ने इस्तेमाल नहीं किया है. उसकी मरम्मत करवा कर छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाए. जब से सीबीसीएस सिस्टम लागू हुआ है तब से कॉलेज के पुस्तकालय में पाठ्यक्रम के आधार पर एक भी पुस्तक नहीं है. जल्द से जल्द पाठ्यक्रम की किताबें लाइब्रेरी के लिए मंगवाई जाएं. शिक्षकों की कमी से को दूर करने के लिए शिक्षकों की नई बहाली निकाली जाए. ज्ञापन सौंपने में कोल्हान विश्वविद्यालय के अभय सिंह, अभिषेक झा, राहुल दस, अभिषेक तिवारी, संजीव आदि शामिल थे.