बोकारो . भूख हड़ताल पर बैठे आश्रित कर्मचारियों की हालत बिगड़ने लगी हैं. हड़ताली राजकुमार पाठक की 21 नवंबर की देर रात हालत गम्भीर हो गई. उन्हें इलाज के लिए बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर आश्रित संघ के नेता नीरज चौबे ने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में हमलोग अब गर्म कपड़े भी नहीं पहनेंगे. उन्होंने कहा कि जब मरना ही है, तो डरना कैसा? श्री चौबे ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन जबतक नौकरी देने के वादे के साथ -साथ तिथि निर्धारित नहीं करती है, तब तक आंदोलन वापसी के बारे मे सोच भी नहीं सकते. ज्ञात हो की सातवें दिन भी हड़ताल जारी है. 21 नवंबर की सुबह इन आंदोलनकारियों को आंदोलन स्थल से उठाकर कुमार मंगलम स्टेडियम में शिफ्ट किया गया था. यह भी पढ़ें :">https://lagatar.in/thieves-stole-the-door-of-the-shop/">
दुकान का दरवाजा काट चोरों ने की चोरी [wpse_comments_template]
भूख हड़ताल में शामिल कर्मी की बिगड़ी हालत

Leave a Comment