Search

रिम्स का जर्जर लिफ्ट बना हादसे का कारण, गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

Ranchi : रिम्स का जर्जर लिफ्ट हादसे का एक बड़ा कारण बन गया है. ताजा घटना रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग की है. जहां न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती मरीज को देखने आये बंगाल के झालदा के उत्तम कुमार हादसे का शिकार हो गये है. मिली जानकारी के मुताबिक लिफ्ट में चढ़ने के दौरान यह हादसा हुआ है. घटना में उत्तम का हाथ और पैर टूट गया है. वहीं सिर पर गंभीर चोट लगी है. घायल का इलाज रिम्स के इमरजेंसी विभाग में चल रहा है. इसे भी पढ़ें - सुरक्षाबलों">https://lagatar.in/cpi-maoists-can-target-security-forces-camps-police-stations-pickets/">सुरक्षाबलों

के कैंप, थाना व पिकेट को निशाना बना सकते हैं भाकपा माओवादी

रिम्स में दर्जनों लिफ्ट लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर

रिम्स के पुराने भवन में दर्जनों लिफ्ट लगाए गए हैं, लेकिन मेंटेनेंस के अभाव में यह सभी लिफ्ट जर्जर अवस्था में है. कई लिफ्ट बगैर लिफ्ट मैन के ही संचालित किया जा रहा है. जिसका खामियाजा है कि लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. बावजूद इसके रिम्स प्रबंधन का ध्यान इस ओर ध्यान नहीं है. इसे भी पढ़ें -योगेंद्र">https://lagatar.in/former-ag-ajit-kumar-opposed-to-yogendra-saws-bail-is-lobbying-for-bail/">योगेंद्र

साव की बेल के विरोधी पूर्व AG अजित कुमार ही कर रहे जमानत की पैरवी, काउंसिल बोला- विधिवत शिकायत पर होगी कार्रवाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp