Search

रांची: नगर निगम कार्यालय के सामने जर्जर यात्री शेड दुर्घटना को दे रहा निमंत्रण

Basant Munda Ranchi: शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसका असर भी दिखने लगा है. इन दिनों पुरूलिया रोड औऱ मेन रोड में जाम मुक्त हो रहा है. लेकिन कचहरी चौक के सामने और कंट्रोल ट्रैफिक पुलिस कार्यालय के सामने लंबे समय से जर्जर शेड बना हुआ है. इसे दोबारा बनाने के लिए कोई सुध लेने नहीं आया है. झारखंड बनने के पहले से रोड किनारे यात्री शेड बनाया गया था. यह दो पिलरों में खड़ा है. लेकिन यह शेड सिमेंट और रड उजड़कर गिरने लगा है. इसके बाद भी यहां पर विज्ञापन के लिए बड़ा बैनर लगाकर रखा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जर्जर शेड है. इस पर हर दिन सुबह शाम लोग बैठते हैं. खासकर ट्रैफिक कंट्रोल रूम के जवान भी यहां पर बैठते हैं. बरसात के मौसम में शेड के छत से पानी टपकता रहता है. छत काफी पुराना हो चुका है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/8-3.jpg">

class="size-full wp-image-1008880 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/8-3.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

चंद्रशेखर आजाद चौक भी हो रहा है जर्जर

चडरी स्थित पुलिस लाइन रोड औऱ झारखंड पुलिस एसोसिएशन के सामने क्रांतिकारी चद्रशेखर आजाद चौक की 2002 से प्रतिमा स्थापित है. सिमेंट और ईंट से जोड़कर चबुतरा बनाकर चद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापित किया गया है. राजधानी के सभी चौक चराहों पर स्थापित सभी प्रतिमा का सौंदर्यीकरण किया जा चुका है. सभी में टाइल्स और मार्बल बनाकर शहीद वीर पुरूषों को स्थान दिया गया है. लेकिन इन क्रांतिवीर महापुरूषों की प्रतिमा स्थल को संवारने के लिए कोई सामने नहीं आ रहे हैं. चौक का सौंदर्यीकरण करने का जिम्मेदारी नहीं उठाया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि इस चौक के चबुतरे से सिमेंट अब उजड़ने लगा है. धीरे-धीरे जर्जर हो रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/15-1.jpg">

class="size-full wp-image-1008881 aligncenter" src="
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/02/15-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

टूटने लगा है झारखंड पुलिस एसोसिएशन का नेमप्लेट

पुलिस लाइन स्थित झारखंड पुलिस एसोसिएशन का केद्रीय कार्यालय है. मुख्य द्वार के ऊपर चमचमाती नाम प्लेट से झारखंड पुलिस एसोसिएशन लिखा हुआ है. लेकिन इस पर सो शब्द ही टूटकर गिर गया है. इससे इस कार्यालय को लोगों को पहचानने में परेशानी हो रही है. यह कार्यालय है कि नहीं लोगों से पूछना पड़ रहा है. वहीं लोहा का रड औऱ चदरा से बना नेम प्लेट बना हुआ है. यहां भी सफेद रंग से लिखा हुआ पुराना हो चुका है. बोर्ड में लाल रंग आना शुरू हो गया है. इसे भी पढ़ें –  फोर्ब्स">https://lagatar.in/india-out-of-forbes-list-of-10-most-powerful-countries-in-the-world-america-number-one/">फोर्ब्स

की दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देशों की सूची से भारत बाहर, अमेरिका नंबर वन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Follow us on WhatsApp