Search

बड़ाजामदा की विवादित पंड्राशाली जाने वाली जर्जर सड़क का होगा निर्माण, विधायक ने किया शिलान्यास

Kiriburu : बड़ाजामदा की सबसे विवादित और चर्चित पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से पंड्राशाली जाने वाली अत्यंत जर्जर सड़क का आज शिलान्यास विधायक सोनाराम सिंकू ने नारियल फोड़ कर किया. उन्होंने कहा कि जब जगन्नाथपुर-किरीबुरु मुख्य सड़क की स्थिति अत्यंत खराब थी तब इस सड़क का इस्तेमाल वैकल्पिक सड़क के रूप में विभिन्न शहरों के लोग करते आ रहे थे, और आज भी करते हैं. वर्षों से यह सड़क खराब है, जिससे अनेक गांवों के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. ग्रामीणों में सड़क नहीं बनने से आक्रोश भी रहा जो जायज था. लेकिन आज सांसद गीता कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व मेरे संयुक्त प्रयास से डीएमएफटी फंड से इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस सड़क के बनने से दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तमाम खराब ग्रामीण सड़कों व पुल-पुलिया का निर्माण कराया जायेगा. [caption id="attachment_236144" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/KIRIBURU-MLA-ROAD-11-300x225.jpg"

alt="" width="300" height="225" /> जर्जर सड़क.[/caption] इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-to-start-the-construction-work-of-start-irrigation-scheme-mla-did-bhoomi-pujan/">खरसावां

: सुरु सिंचाई योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिये विधायक ने किया भूमि पूजन
पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से पंड्राशाली जाने वाले रास्ते में 230 मीटर लंबी, 7 मीटर चौड़ी और लगभग 12 इंच मोटी इस पीसीसी सड़क का निर्माण के अलावे सड़क किनारे 110 मीटर लंबा गार्ड वाल और 110 मीटर लंबा आरसीसी नाली का निर्माण कार्य 98.05 लाख रुपए की लागत से कराया जायेगा. इस कार्य को मेसर्स वसीम अकरम द्वारा कराया जाना है. इस दौरान एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, नोवामुंडी थाना प्रभारी राकेश कुमार, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो, जीप सदस्य शंभू हाजरा, मुखिया राजा तिर्की, सुकेश सिंह, सुजीत चातोम्बा, राजा गुप्ता, पप्पू, सूरज चाम्पिया, बिट्टू, शक्ति नायक, सुखलाल सामद, गणेश चातोम्बा, महेन्द्र महाकुड़, बिक्रम मुंडा, अशोक दास आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp