alt="" width="300" height="225" /> जर्जर सड़क.[/caption] इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-to-start-the-construction-work-of-start-irrigation-scheme-mla-did-bhoomi-pujan/">खरसावां
: सुरु सिंचाई योजना का निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिये विधायक ने किया भूमि पूजन पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क से पंड्राशाली जाने वाले रास्ते में 230 मीटर लंबी, 7 मीटर चौड़ी और लगभग 12 इंच मोटी इस पीसीसी सड़क का निर्माण के अलावे सड़क किनारे 110 मीटर लंबा गार्ड वाल और 110 मीटर लंबा आरसीसी नाली का निर्माण कार्य 98.05 लाख रुपए की लागत से कराया जायेगा. इस कार्य को मेसर्स वसीम अकरम द्वारा कराया जाना है. इस दौरान एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, इंस्पेक्टर वीरेन्द्र एक्का, नोवामुंडी थाना प्रभारी राकेश कुमार, बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बासुदेव टोप्पो, जीप सदस्य शंभू हाजरा, मुखिया राजा तिर्की, सुकेश सिंह, सुजीत चातोम्बा, राजा गुप्ता, पप्पू, सूरज चाम्पिया, बिट्टू, शक्ति नायक, सुखलाल सामद, गणेश चातोम्बा, महेन्द्र महाकुड़, बिक्रम मुंडा, अशोक दास आदि दर्जनों लोग मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Leave a Comment