Search

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक ने किया बालिका विद्यालयों का निरीक्षण समेत हजारीबाग की चार खबरें

छात्राओं को सेल्फ डिफेंस और सेल्फ डिपेंडेंट बनने के लिए किया प्रोत्साहित

Hazaribagh : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की निदेशक किरण पासी ने बुधवार को हजारीबाग के दो बालिका विद्यालयों का निरीक्षण किया. उन्होंने बरही के मॉडल स्कूल बुंडू का जायजा लिया और वहां के बच्चों से मिलकर उनके रहन-सहन, खान-पान और पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली. वहीं चुरचू के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का जायजा लिया. वहां रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उन्होंने बच्चियों को सेल्फ डिफेंस और सेल्फ डिंपेंडेंट बनने के लिए प्रोत्साहित किया. मौके पर डीईओ उपेंद्र नारायण, एरिया ऑफिसर दीपक कुमार, झाशिप के जेई लखेंद्र कुमार आदि मौजूद थे. बरही प्रखंड अंतर्गत मलकोको पंचायत के बुंडू में बने नए भवन में मॉडल स्कूल, बरही (सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) का औचक निरीक्षण के दौरान राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने विद्यालय में शिक्षा से संबंधित उपलब्ध संसाधन, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस से संबंधित व्यवस्था, हर्ष जोहर पाठ्यक्रम, नए भवन, विभिन्न कक्षाओं, एमडीएम, रसोई घर, लैब, कंप्यूटर रूम, सीसीटीवी कैमरा आदि का जायजा लिया. वहीं मौके पर मौजूद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका टुनटुन कुमारी व उपस्थित शिक्षकों से कई जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मौके पर स्थानीय मुखिया विजय कुमार यादव भी मौजूद थे. निदेशक ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर में स्थित खेल मैदान का समतलीकरण करवाने को कहा. वहीं विद्यालय, रसोईघर व शौचालय की साफ-सफाई पर जोर दिया. मौके पर मुखिया व प्रधानाध्यापिका ने विद्यालय के लिए बस की व्यवस्था कराने पर चर्चा की. निदेशक ने कहा कि इसके लिए डीसी से बात करेंगी.

पारसनाथ पर्वत पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया, जैन युवा परिषद की पूरी हुई पदयात्रा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/20-14.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> पारसनाथ पर्वत पर निर्वाण लड्डू चढ़ाने के साथ ही जैन युवा परिषद की 22वीं तीर्थ रक्षा एवं विश्व शांति पदयात्रा पूरी हो गई. यह जानकारी देते हुए पदयात्री निर्मल जैन ने बताया कि गिरिडीह के मधुबन स्थित कुंदकुंद कहान भवन से पद यात्रियों का दल हजारीबाग से लाए ध्वज के साथ पारसनाथ पर्वत की वंदना की. वहीं पर्वत के स्वर्ण भद्र टोंक पर भगवान 1008 पार्श्वनाथ के निर्वाण स्थल पर लड्डू चढ़ाया. साथ ही अगले साल 23 वीं पदयात्रा निकलने का संकल्प लिया. मौके पर जैन युवा परिषद के संरक्षक निर्मल जैन, संयोजक आलोक कासलीवाल, सहसंयोजक संकेत चौधरी और सचिव राजेश सेठी ने सभी पद यात्रियों एवं पदयात्रा में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं का साधुवाद किया. रात्रि में सभी पद यात्री हजारीबाग लौट आए.

शिव के 12 स्वरूपों का दर्शन करा ब्रह्मकुमारी बहनों का आध्यात्मिक दर्शन मेला संपन्न

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/21-15.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय हजारीबाग की ओर से शहर के मटवारी स्थित गांधी मैदान परिसर में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंगम आध्यात्मिक दर्शन मेला बुधवार को संपन्न हो गया. इसमें शिव के 12 स्वरूपों का दर्शन कराया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सदर विधायक मनीष जायसवाल और विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए. यहां ब्रह्माकुमारी बहनों ने विधायक मनीष जायसवाल सहित श्रद्धानंद सिंह के कलाई में रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन की पवित्र त्योहार की अग्रिम बधाई दी. इस भव्य आयोजन में स्थानीय श्रद्धालु केदारनाथ, सोमनाथ, महाकालेश्वर, बैधनाथ, त्र्यंबकेश्वर, घृष्णेश्वर, विश्वनाथ, मल्लिकार्जुन, ओंकारेश्वर, रामेश्वर, भीमाशंकर व नागेश्वर आदि 12 ज्योतिर्लिंगों का एकसाथ दर्शन कर पाए. मौके पर विधायक ने कहा कि ब्रह्माकुमारी सनातन धर्म-संस्कृति व मानव कल्याण के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक ज्ञान की लौ समाज में जलाने का सकारात्मक कार्य कर रही है. वर्तमान समय में जहां सनातन संस्कृति पर अन्य धर्म का कुठाराघात हो रहा है, वैसी स्थिति में सीमित संसाधन में समाज में सनातन धर्म की जागृति के लिए कार्य करने वाली ब्रह्मकुमारी बहनों के जज्बे और दिलेरी को वह सलाम करते हैं. द्वादश ज्योतिर्लिंगम दर्शन मेला की शुरुआत 17 अगस्त से हुई और सात दिनों तक लगातार हजारीबाग के श्रद्धालु द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर पुण्य के भागी बने.

सिंघरावां पेट्रोल पंप के पास बुजुर्ग का शव बरामद

चौपारण के सिंघरावां में संचालित फ्रेंड्स ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप के पास 65 वर्षीय बुजुर्ग परमानंद सिंह का शव मंगलवार की रात बरामद किया गया. वह बिशुन सिंह के पुत्र थे. पंप के कर्मियों ने थाना में सूचना दी कि अज्ञात व्यक्ति की मौत पंप परिसर में हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं सिंघरावां के ग्रामीणों को गांव के ही परमानंद सिंह की मौत की सूचना मिलते ही पंप पर भीड़ लग गई. लोग मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग करने लगे. ग्रामीणों ने बताया कि परमानंद सिंह के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं था. वह बेघर थे, जिस कारण वह कभी पंप पर तो कभी किसी ट्रक में खलासी का काम कर अपना गुजारा कर रहे थे. उनकी पत्नी अपनी तीनों बेटियों के साथ ओडिशा में रह रही हैं. उनकी मौत की सूचना पर पत्नी व बेटी ओडिशा से सिंघरावां पहुंचीं, जहां पुलिस ने शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया. बेटी और पत्नी ने मृतक का अंतिम संस्कार बिहार के गया में ले जाकर किया. इसे भी पढ़ें : चांद">https://lagatar.in/india-created-history-successful-landing-of-chandrayaan-3s-lander-module-on-the-moon/">चांद

पर लहराया तिरंगा, चंद्रयान-3 की हुई सफल लैंडिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp