Lagater Desk : कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में उथल -पुथल मची हुई है. उधर अंतरिक्ष में भी कुछ ऐसी घटनाएं हो रही है जो डर पैदा करती है. उल्कापिंड गिरने की बात तो सभी ने सुनी होगी, पर घर की छत फाड़कर उल्कापिंड विस्तर पर आ गिरे यह सोचकर जरा देखिये. कितनी डरावनी है. पर ऐसा हुआ. यह बाक्या कनाडा का है. जहां एक महिला की जान उस समय खतरे में आयी जब वह अपने बिस्तर पर सो रही थी. तभी अचानक से अंतरिक्ष (Space) से एक उल्कापिंड (Meteorite) उसके बिस्तर पर आ गिरा. राहत की बात रही कि यह उल्कापिंड महिला से कुछ इंच की दूरी पर गिरा, जिसके चलते उसे कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इस हादसे से महिला बेहद डर गयी थी. उल्कापिंड घर की छत में छेद करते हुए महिला के बगल में गिरा था. इसे भी पढ़ें -
लखीमपुर">https://lagatar.in/lakhimpur-violence-ashish-mishra-sent-three-day-police-remand/">लखीमपुर हिंसा: आशीष मिश्रा को तीन दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा गया
तेज आवाज के साथ गिरा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/roof.jpg"
alt="" width="600" height="499" /> एक रिपोर्ट के मुताबिक रूथ हैमिल्टन नाम की एक महिला रात में सो रही थी. तभी उसके बिस्तर पर किसी चीज के गिरने की तेज आवाज सुनाई दी. वह डर गयी और उठकर बैठ गयी. फिर उसने कमरे की लाइट जलायी तो देखा कि कमरे की छत पर एक छेद हो गया है.बिस्तर पर कुछ गिरा भी है. पता लगाने की कोशिश की ये पत्थरनुमा चीज कहां से आई. बाद में पता चला कि पत्थरनुमा चीज उल्कापिंड था. यानी कि हैमिल्टन के घर पर उल्कापिंड गिरा था. अक्सर उल्कापिंड वायुमंडल में प्रवेश करते ही घर्षण के कारण जलकर नष्ट हो जाते हैं. पर पिंड जरुर बड़ा रहा होगा जो पृथ्वी की धरातल तक पहुंच गया. [wpse_comments_template]
Leave a Comment