Search

बेरमो में कोनार डैम के विस्थापितों ने सौंपा डीवीसी को 8 सूत्री मांगपत्र

Bermo : विस्थापित संघर्ष समिति ने कोनार डैम के विस्थापित ग्रामीणों की समस्‍याओं को लेकर 15 मार्च को डीवीसी  के स्थानीय प्रबंधन को 8 सूत्री मांग पत्र सौंपा. डीवीसी के चेयरमैन के नाम मांग पत्र कोनार डैम के चीफ इंजीनियर संजीत कुमार सिन्हा को दिया गया. प्रतिनिधिमंडल में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष चमन ठाकुर, उपाध्यक्ष सह सीटू नेता राकेश कुमार, विनय महतो घनश्याम महतो, सचिव चेतलाल महतो, नरेश तुरी आदि शामिल थे. उन्होंने कहा कि डीवीसी की स्थापना 65-70 वर्ष बीत गए, लेकिन विस्थापित को अब तक हक नहीं मिला. प्रबंधन सिर्फ आश्‍वासन देता रहा है.ये हैं मांगें-   ज्ञापन में विस्थापित क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को मुफ्त बिजली देने, जमीन का उचित मुआवजा व नौकरी देने, क्षेत्र में केंद्रीय अस्पताल खोलकर नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था करने आदि मांगें शामिल हैं. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=268536&action=edit">बेरमो

: मचान गिरने से किसान की मौत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp