Search

रांची में मुआवजा भुगतान के लिए कैंप लगाएगा जिला प्रशासन, चार जगहों पर होगा आयोजन

Ranchi: उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कोचबोंग तक बनने वाली सड़क (कुटियातु मोड़, हुण्डरू, हेथू, चंदाघासी, मरियातु होते हुए ईटे तक) के रास्ते पड़ने वाले ग्रामीणों को मुआवजा देने के लिए जिला प्रशासन ने खास तैयारी की है.

जिन ग्रामीणों की जमीन इस सड़क निर्माण में प्रभावित हो रही है, उन्हें मुआवजा देने के लिए जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से चार जगहों पर कैंप लगाया जाएगा.

 

कहां और कब लगेगा कैंप

 

  1. हेथू (सामुदायिक भवन) – 28 जुलाई 2025 (दोपहर 12:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक)
  2. चंदाघासी (पंचायत भवन) – 29 जुलाई 2025 (12:30 बजे से 4:30 बजे तक)
  3. कोचबोंग (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) – 30 जुलाई 2025 (12:30 बजे से 4:30 बजे तक)
  4. ईटे/मरियातु (आंगनबाड़ी केन्द्र, ईटे) – 31 जुलाई 2025 (12:30 बजे से 4:30 बजे तक)

 

क्या होगा कैंप में?

 

  • ग्रामीणों को मुआवजा के लिए आवेदन फॉर्म दिए जाएंगे.
  • हर व्यक्ति की जमीन से जुड़ी रिपोर्ट तैयार की जाएगी.
  • हर दिन की पूरी जानकारी रैयतवार विवरणी के साथ कार्यालय में जमा की जाएगी.
Follow us on WhatsApp