Dhanbad : जिला शिक्षा पदाधिकारी [डीईओ] प्रबला खेस ने कार्मल स्कूल से एक सप्ताह के भीतर इस बात का जवाब मांगा है कि वार्षिक शुल्क के साथ एजुकेशन एक्सटेंशन फीस क्यों लिया ? अभिभावकों की शिकायत पर जवाब मांगा गया है. कार्मेल स्कूल ने वार्षिक शुल्क के साथ एजुकेशन एक्सटेंशन फीस लिया था. अभिभावकों ने इसकी शिकायत डीईओ से की थी. शो-कॉज में डीईओ ने स्कूल को इस राशि को फीस में समायोजित करने का निर्देश दिया है. शो-कॉज में उन्होंने कहा है कि उन्हें शिकायत मिली है कि स्कूल द्वारा उन्नत आधारभूत संरचना, वर्ग कक्ष, पुस्तकालय, प्रयोगशाला, सेमिनार, करियर काउंसलिंग, को- करिकुलम आदि के लिए एजुकेशन एक्सटेंशन फीस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. प्रत्येक वर्ष मेनटेंनेंस फीस के मद में चार हजार रुपए और टेक्नोलॉजी फीस के मद में 3600 रुपए लिए जाते हैं. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/ruckus-of-youth-against-agneepath-scheme-in-dhanbad-many-trains-canceled/">धनबाद
में अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं का हंगामा, कई ट्रेनें रद्द [wpse_comments_template]
धनबाद के कार्मेल स्कूल से जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पूछा, एजुकेशन एक्सटेंशन फीस क्यों लिया, कारण बताओ ?

Leave a Comment