Advertisement

योग गुरु बाबा रामदेव के विरोध में डॉक्टर एक जून को काला दिवस मनायेंगे

कोरोना की ड्यूटी में लगे सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ पीपीई किट पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे.

NewDelhi :  डॉक्टरों और योग गुरु बाबा रामदेव के बीच जारी घमासान बढ़ता ही जा रहा है. जान लें कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के बाद फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने बाबा को पहले ही कानूनी नोटिस थमा चुका है. उधर स्वामी रामदेव ने मेडिकल और ड्रग माफिया को चुनौती देते हुए फिल्म अभिनेता आमिर खान के शो सत्यमेव जयते का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि मेडिकल व ड्रग माफिया में हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ भी मोर्चा खोलें. इसी क्रम में अब फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया (फोर्डा) ने 1 जून को देश भर में काला दिवस मनाने की बात कही है.

इसे भी पढ़े : रामदेव">https://lagatar.in/ramdev-challenges-drug-mafia-by-sharing-video-of-satyamev-jayates-show/77666/">रामदेव

ने सत्यमेव जयते के शो का वीडियो शेयर कर ड्रग माफिया को चुनौती दी, हिम्मत है तो आमिर खान के खिलाफ मोर्चा खोलें

आरडीए का विरोध तेज करने का ऐलान

खबर है कि कोरोना के वैक्सीनेशन और एलोपैथी को लेकर दिये गये बाबा रामदेव के बयान से नाराज संगठन ने उनके खिलाफ कारवाई न होने की दशा में विरोध तेज करने का ऐलान किया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन इंडिया  के अध्यक्ष डॉक्टर मनीष ने जानकारी दी है कि संस्था से जुड़े देश के सभी रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) 1 जून को काला दिवस मनायेंगे.

इसे भी पढ़े : IMA">https://lagatar.in/ima-ramdev-controversy-beware-of-political-thugs-vigilance-and-avoidance-is-the-only-solution/76951/">IMA

& रामदेव विवाद : सियासी ठगों से सावधान रहें, सतर्कता और बचाव ही एकमात्र उपाय है

डॉक्टर मनीष ने कहा कि कोरोना की ड्यूटी में लगे सभी डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ पीपीई किट पर काली पट्टी बांधकर काम करेंगे. साथ ही वॉट्सएप पर अपनी डीपी को काला करेंगे. डॉक्टरों का कहना है कि रामदेव ने बयान देकर सरकार द्वारा कराये जा रहे वैक्सीनेशन के खिलाफ एक झूठ और भ्रम फैलाया है.  बता दें कि कोरोना संकट के बीच रामदेव के बयान से देश में आयुर्वेद और एलोपैथिक की जंग तेज हो गयी है.

नये वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

आईएमए ने बाबा रामदेव के बयानों और नये वीडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. कई एलोपैथिक डॉक्टरों ने रामदेव के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. सा थ ही उन्हें एक हजार करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भी भेजा गया है. उधर बाबा रामदेव का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें बाबा कह रहे हैं कि किसी का बाप उन्हें अरेस्ट नहीं कर सकता. हालांकि वीडियो पुराना बताया गया है.

[wpse_comments_template]