Search

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भक्तों के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, भक्तों का तांता लगा

Dehradun : बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रविवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर खोल दिये गये. बद्रीनाथ धाम चार धामों में से एक है. बता दें कि हजारों भक्तों के जयकारों के बीच सुबह पौराणिक परंपरा व विधि विधान से बद्रीनाथ धाम के कपाट खोले गये. बद्रीनाथ मंदिर का भव्य श्रृंगार फूलों और लाइटों से किया गया है. जान लें कि अलकनंदा नदी के किनारे चमोली जिले में गढ़वाल पहाड़ी ट्रैक में स्थित बद्रीनाथ मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-family-health-survey-report-30-percent-of-women-in-india-are-victims-of-physical-and-sexual-violence/">राष्ट्रीय

परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट : भारत में 30 प्रतिशत महिलाएं शारीरिक और यौन हिंसा की शिकार

यह धाम हर साल छह महीने  तक भक्तों के लिए खुला रहता है

यह मंदिर चार प्राचीन तीर्थ स्थलों में शामिल है जिसे चार धाम कहा जाता है. इनमें यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम शामिल हैं. यह उत्तराखंड के बद्रीनाथ शहर में स्थित है. यह धाम हर साल छह महीने (अप्रैल के अंत और नवंबर की शुरुआत के बीच) तक भक्तों के लिए खुला रहता है. जान लें कि चारधाम यात्रा 3 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई थी. चारधाम यात्रा के दौरान इस साल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या तय कर दिये जाने की खबर है. सरकारी आदेश के अनुसार बद्रीनाथ धाम में 15 हजार, केदारनाथ में 12 हजार, गंगोत्री में 7 हजार और यमुनोत्री में 4 हजार श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति होगी. इसे भी पढ़ें :  सुबह">https://lagatar.in/jharkhand-news-morning-news-diary-08-may-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।08 MAY।पूजा सिंघल पर ED का शिकंजा।सिंघल पर राजनीति गर्म।पाक की ‘नापाक’ हरकत।शिक्षा के हाईब्रिड मॉडल पर जोर।समेत कई खबरें और वीडियो।

केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के खुल चुके हैं कपाट

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले बाबा केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुल चुके हैं. 6 मई को बाबा केदारनाथ, 3 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल चुके हैं. चार धाम यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp