Dehradun : उत्तराखंड में चारधाम की शुरुआत होने के बाद गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए हैं. मंगलवार को अक्षय तृतीया के मौके पर गंगोत्री के कपाट खोले गए. मंगलवार को सवा आठ बजे मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंची. पूजा-अर्चना के बाद ठीक 11.15 बजे अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गये. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद थे. बता दें कि गंगोत्री भारत के सबसे ऊंचे तीर्थों में से एक है. हर साल लाखों तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम, गंगोत्री धाम, बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम की धार्मिक यात्रा पर जाते हैं. कोरोना के कारण 2 साल बाद चार धाम यात्रा अपनी पूरी क्षमता के साथ संचालित हो रही है. लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
मुख्यमंत्री ने लिया आशीर्वाद, बोले-श्रद्धालुओं को नहीं रोका जाएगा
गंगोत्री धाम के कपाट उद्घाटन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगोत्री धाम पहुंच कर मां गंगा का आशीर्वाद लेकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि चार धाम यात्रा को सरल सुगम बनाया जाए. उन्होंने श्रद्धालुओं की संख्या तय करने पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. श्रद्धालुओं को नहीं रोका जायेगा, यदि अधिक संख्या में श्रद्धालु आते हैं तो देखा जायेगा.
मां यमुना की डोली यमुनोत्री धाम पहुंची
इस दौरान गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, प्रमुख भटवाड़ी बिनीता रावत, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, मुरारी लाल भट्ट, जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला, पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी, विजय बहादुर सिंह रावत, किशोर भट्ट, प्रदीप भट्ट, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल, सचिव सुरेश सेमवाल, राजेश सेमवाल, रावल रवींद्र सेमवाल, अशोक सेमवाल, बागेश्वर सेमवाल, जगनमोहन रावत,आदि हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे हैं. उधर, यमुनोत्री में मां यमुना की डोली अपने भाई शनि महाराज के साथ यमुनोत्री धाम पहुंची जहां 12.15 बजे मां यमुना के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया.
इसे भी पढ़ें – हैदराबाद में इलाजरत बीजेपी विधायक इंद्रजीत महतो के परिजनों से मिले सीएम हेमंत, हर संभव मदद का दिया आश्वासन