Search

षष्ठी को शहर के कई दुर्गा पूजा पंडालों के पट खुले, श्रद्धालु कर रहे मां के दर्शन

Jamshedpur : जमशेदपुर में दुर्गोत्सव शुरू हो चुका है. आज पंचमी और षष्टी है. शाम को षष्ठी की पूजा होते कई पंडालों के पट आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. सोमवार को प्रमुख पंडालों काशीडीह स्थित ठाकुर प्यारा सिंह-धुरंधर सिंह पूजा पंडाल, भुइयांडीह स्थित दुर्गा पूजा पंडाल, बर्मामाइंस स्थित उत्कल समाज दुर्गा पूजा पंडाल, गोलपहाड़ी स्थित सार्वजनिन दुर्गा पूजा पंडाल, गदड़ा स्थित दुर्गा पूजा पंडाल शामिल हैं. गदड़ा दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन समाजसेवी सह झामुमो नेता राजेश सामंत ने किया. इस दौरान उन्होने कहा कि बुराई पर अच्छाई और झूठ पर सच्चाई की जीत का संदेश इस पूजा से मिलता है. कोरोना के इस दौर में सावधानी बरतते हुए पूजा का आनंद लेने की अपील की. मौके पर विश्वजीत भगत, भूपति सरदार, राजेश तिवारी, तेज नारायण यादव, अजय कुमार, रविन्द्र, उपेन्द्र, दयानन्द, सुबोध, गुलशन, अमित आदि उपस्थित थे. [caption id="attachment_169745" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/10/GADRA-1-300x150.jpg"

alt="" width="300" height="150" /> गदड़ा पूजा पंडाल की मूर्ति.[/caption]

काशीडीह दुर्गा पूजा पंडाल के पास 12 और 13 अक्टूबर को लगेगा टीकाकरण कैम्प

ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह क्लब के संरक्षक अभय सिंह ने बताया कि इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर काशीडीह मैदान पूजा पंडाल में 12 और 13 अक्टूबर (सप्तमी एवं अष्टमी) को कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्प लगाया जाएगा. जो सुबह 10 बजे से संध्या 6 तक कार्यरत रहेगा. उन्होंने कहा जो अब तक टीका नहीं ले पाए हैं, वे कैम्प में आकर टीका ले सकते हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp